---विज्ञापन---

बीवी के तानों से आहत पति उठा लाया सांप, बदला लेने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल

Una Crime News: हिमाचल के ऊना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पत्नी के तानों से परेशान होकर कोबरा सांप ले आया, लेकिन सांप ने उसी को डंस लिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 16, 2024 12:53
Share :
Una Crime Husband Wife Clash News
Una Crime News

Himachal Crime News: हिमाचल के ऊना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी से बदला लेने के ऐसा कुछ किया कि अब उसे अपने किए पर ही पछतावा हो रहा है। गगरेट के गांव घनारी में एक युवक ने पत्नी के तानों से परेशान होकर उससे बदला लेने की ठानी। इसके लिए उसने शराब पीकर रातभर तांडव मचाया और फिर कोबरा सांप हाथ में उठा लाया।

दरअसल ऊना जिले के गगरेट गांव का रहने वाला युवक पत्नी के तानों से बहुत परेशान रहता था। ऐसे में उसने बदला लेने की ठानी और रातभर शराब पी। इसके बाद पूरे गांव में जोरदार हंगामा काटा। उसने गांव में जोर-जोर से चिल्लाकर कहा देखो मेरे हाथ में मौत है। जाओ मेरी बीवी को बताओ मैं मौत से नहीं डरता। मैंने मौत को पकड़ कर रखा है।

---विज्ञापन---

सांप ने डंसा

बता दें कि जब वह हाथ में कोबरा सांप लेकर घूम रहा था, तो उस समय गांव वालो ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। इस दौरान सांप ने उसको डंस लिया। कड़ी मशक्कत के बाद वो सांप को छोड़ने पर राजी हुआ। लेकिन तब तक सांप ने युवक को डंस लिया था। सांप के डंसने के बाद युवक बेहोश होकर नीचे गिर गया। लोग उसे लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे। जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ेंः मुंबई में 14 मंजिला इमारत में आग, अब तक दंपति समेत 3 की मौत की पुष्टि

---विज्ञापन---

तू मरा हुआ ठीक है

जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी ने ताना मारते हुए युवक से कह दिया कि तू मरा हुआ ही ठीक है। पत्नी को इतनी सी बात पर उसने अनोखा बदला लेने की ठानी, लेकिन इससे पहले सांप ने उसको डंस लिया।

ये भी पढ़ेंः बाबू सिंह महाराज कौन? जिनके नाम पर बीजेपी ने महाराष्ट्र में चला दांव; बनाया विधानसभा सदस्य

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 16, 2024 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें