---विज्ञापन---

शरीर पर एक कपड़ा नहीं, नोट में प्रॉपर्टी को लेकर बात…हिमाचल में मिली विदेशी महिला-पुरुष टूरिस्ट की लाश

Himachal Pradesh two Russian tourist Naked bodies found: हिमाचल प्रदेश में दो रूसी पर्यटकों के नग्न में अवस्था शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को मृतकों के पास से एक नोट भी मिला है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 18, 2023 08:36
Share :
लड़की से छेड़छाड़ के मामले में फंसा मशहूर सिंगर, पुलिस बोली- लोगों ने लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

Himachal Pradesh two Russian tourist Naked bodies found: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में गुरुवार शाम दो रूसी पर्यटकों के शव नग्न अवस्था में पाए गए। पुलिस के अनुसार, इनकी पहचान 37 वर्षीय पुरुष और 21 वर्षीय महिला के रूप में की गई है। पुलिस ने मणिकरण से 2 किमी दूर टेगरी में एक हॉट स्प्रिंग पूल में बेलेटस्की मक्सिम और रंत्सेवा अन्ना के शव तैरते हुए देखे। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मक्सिम की कलाइयों पर कटे के निशान थे और दोनों के चेहरे सूजे हुए थे। इसके अलावा दोनों के मोबाइल फोन और पासपोर्ट पास ही पड़े थे।

पुलिस को अंदेशा हत्या या सुसाइड

पुलिस को कथित तौर पर एक नोट भी मिला, जिसमें कहा गया था कि उनका फोन दूतावास के माध्यम से रूस में उनके परिवार को भेज दिया जाए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या दोनों की मौत आत्महत्या से हुई है। मौके से बरामद एक अन्य नोट में अनुरोध किया गया है कि दोनों की संपत्ति रूसी दूतावास को भेजी जाए। पुलिस ने कहा कि शुरुआत में हमें संदेह था कि यह दोहरा हत्याकांड है, लेकिन नोट मिलने के बाद हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या का मामला था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: द ग्रेट खली की पत्नी हरपिंदर कौर ने दिया बेटे को जन्म; WWE चैंपियन ने अमेरिका से किया वीडियो शेयर

वहीं, पुलिस को इस बात का भी अंदेशा की यह नशीली दवाओं के ओवरडोज का मामला भी हो सकता है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी जोनल अस्पताल भेज दिया गया है। कुल्लू के एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि रूसी दूतावास को मौतों के बारे में सूचित कर दिया गया है। एएसपी ने आगे कहा कि हमने सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। हम जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे। बता दें कि नशीली दवाओं की आसान उपलब्धता के लिए कुख्यात पार्वती घाटी में हर साल सैकड़ों विदेशी पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारत में इस जगह दिवाली के अगले दिन बरसते हैं पत्थर, खून निकलने तक चलता है खेल

 

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 18, 2023 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें