हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी और बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राज्य के कई इलाकों में सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 885 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं. इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है और कई गांवों का संपर्क बाकी इलाकों से कट गया है. सबसे ज्यादा असर शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा और मंडी जिलों में देखने को मिल रहा है. ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फ गिरने से सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. कई राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग बंद पड़े हैं. अटल टनल रोहतांग समेत कई अहम रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो बिना जरूरी काम के सफर ना करें.
बिजली और पानी की सप्लाई पर पड़ा असर
भारी बर्फबारी का असर बिजली और पानी की सप्लाई पर भी पड़ा है. सैकड़ों ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं, जिससे कई गांवों और कस्बों में बिजली नहीं है. इसके साथ ही पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई हैं. कई जगह लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बिजली और जल विभाग की टीमें मरम्मत का काम कर रही हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण काम में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटों में भी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे ठंड और बढ़ सकती है. तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है और कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
---विज्ञापन---
हिमाचल सरकार ने लोगों से की अपील
हिमाचल सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं. जेसीबी और बाकी मशीनों से सड़कों को खोलने की कोशिश की जा रही है. कई इलाकों में स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने पर्यटकों से भी सावधानी बरतने को कहा है और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से फिलहाल बचने की सलाह दी है. मौसम साफ होने के बाद ही हालात सुधरने की उम्मीद है.
---विज्ञापन---