TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

‘मोदी का टेंपो अडानी के लिए, मेरा अग्निवीरों के लिए’; राहुल गांधी का Tempo में सफर करने का Video वायरल

Haryana Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। हरियाणा की 10 सीटों पर छठवें चरण में शनिवार को वोट डाले जाएंगे। इस बीच राहुल गांधी ने पंचकूला में टेंपो से सफर किया। इस दौरान टेंपो में मौजूद युवाओं ने उनसे खुलकर बातचीत की और अपनी समस्याएं बताईं।

Rahul Gandhi Tempo Ride Video viral
Rahul Gandhi Tempo Video : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है। इसे लेकर दिग्गज नेता लगातार रैली और जनसभा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का टेंपो में सफर करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो में बताया कि उनमें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच क्या अंतर है? पीएम मोदी का टेंपो अडानी के लिए चलता है, लेकिन उनका टेंपो अग्निवीरों और युवाओं के लिए चलता है। कांग्रेस ने जारी किया टेंपो वाला Video कांग्रेस ने एक्स पर राहुल गांधी के टेंपो वाला वीडियो साझा किया है। पार्टी ने लिखा है कि मोदी का टेंपो अन्याय वाला है तो कांग्रेस का टेंपो न्याय वाला। नरेंद्र मोदी का टेंपो अडानी, अन्याय और भ्रष्टाचार वाला है तो जननायक का टेंपो भागीदारी, न्याय और रोजगार वाला। इस टेंपो में राहुल गांधी युवाओं से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें : ‘मैंने गोली चलाने का नहीं दिया आदेश, फिर भी…’ हाथ जोड़कर किसानों से क्या बोले अनिल विज? देखें Video राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को खत्म करने का किया वादा कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया था। सम्मेलन से निकलने के बाद वे युवाओं के साथ टेंपो पर सवार हो गए। इस दौरान उन्होंने नौजवानों से बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना कैंसिल कर दी जाएगी। यह भी पढ़ें : नवीन जिंदल के पास कितना पैसा? सामने आई संपत्ति की डिटेल्स कांग्रेस नेता ने टेंपो से डेढ़ से दो किमी तक किया सफर राहुल गांधी ने युवाओं के साथ टेंपो से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक सफर किया। इस दौरान युवाओं ने कांग्रेस नेता से अपनी समस्याएं बताईं। नौजवानों ने रोजगार को लेकर चिंता व्यक्त की, जिस पर उन्होंने अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया। राहुल गांधी को टेंपो पर सवार होता देख उनके सुरक्षा कर्मी एक्टिव हो गए और टेंपो को चारों ओर से घेर लिया। टेंपो के आसपास पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी चल रहे थे।


Topics:

---विज्ञापन---