---विज्ञापन---

Haryana Flood: हरियाणा में JJP विधायक ईश्वर सिंह को महिला ने जड़ा थप्पड़, बोली- अब क्या करने आए, देखें VIDEO

Haryana Flood: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक ईश्वर सिंह को बुधवार को एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया। विधायक के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इस थप्पड़कांड का वीडियो सामने आया है। दरअसल, घग्गर नदी में बाढ़ के कारण कैथल जिले में घुला विधानसभा के कई गांव प्रभावित हैं। विधायक ईश्वर सिंह […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 12, 2023 22:21
Share :
Haryana, Kaithal News, JJP MLA Ishwar Singh, Viral Video, Haryana Flood
Haryana viral video

Haryana Flood: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक ईश्वर सिंह को बुधवार को एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया। विधायक के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इस थप्पड़कांड का वीडियो सामने आया है। दरअसल, घग्गर नदी में बाढ़ के कारण कैथल जिले में घुला विधानसभा के कई गांव प्रभावित हैं। विधायक ईश्वर सिंह चीका बुधवार को भाटिया गांव में भरे पानी का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्हें देखकर गांव के लोग नाराज हो गए। गांववालों ने विधायक से सवाल किया कि वह अब यहां क्यों आए हैं। इसी बीच एक महिला ने उन्हें सरेआम थप्पड़ मार दिया। बता दें कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में जेजेपी भागीदार है।

देखिए VIDEO…

विधायक को पीएसओ ने बचाया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक गुस्साई महिला को विधायक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। उसे अन्य लोगों के साथ विधायक से यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि आप अब क्यों आए हैं। विधायक के साथ धक्का-मुक्की शुरू हुई तो उनके पीएसओ ने बचाया।

ईश्वर सिंह ने कहा कि वह हालात का जायजा लेने गए थे, लेकिन कुछ लोग उनके दौरे का विरोध करने लगे। विधायक ने कहा कि लोग रिंग बांध के टूटने और पानी के तेज बहाव से नाराज थे, जिससे गांव जलमग्न हो गया।

एसपी बोले- अभी नहीं मिली कोई शिकायत

पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा कि घटना भाटिया गांव में हुई और अभी तक पुलिस को विधायक की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो वे कार्रवाई करेंगे।

कैथल में करीब 40 गांव प्रभावित

कैथल जिले के घुला निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 40 गांव घग्गर नदी के उफान के कारण जलमग्न हो गए हैं और भाटिया गांव में रिंग बांध टूटने से भाटिया, खंबेड़ा, सिहाली, रत्ताखेड़ा, पराला और अन्य के आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। कैथल जिले के प्रशासनिक सचिव विकास गुप्ता, विधायक ईश्वर सिंह, डीसी कैथल जगदीश शर्मा, एसपी अभिषेक जोरवाल ने विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

एनडीआरएफ की एक टीम को लोगों को बचाने और उन गांवों में भोजन, पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है जो अन्य गांवों से कटे हुए हैं। विधायक ने बताया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 40 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। एनडीआरएफ की एक टीम वहां मौजूद है और हमने एनडीआरएफ की एक और टीम की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Tomato Prices: जल्द टमाटर होंगे सस्ते, केंद्र सरकार ने NAFED और NCCF को सौंपी अहम जिम्मेदारी

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 12, 2023 10:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें