Singer Fazilpuria Controversy: हरियाणा के गुरुग्राम जिले की पुलिस को सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के केस में बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, 5 शूटर सिगर को मारने के लिए आए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला 14 जुलाई 2025 का है, जब फाजिलपुरिया पर हरियाणा के गुरुग्राम जिले में हमला किया गया था। इस हमले में सिंगर की जान बच गई थी। इस केस की जांच STF और क्राइम ब्रांच ने साथ मिलकर की। कार्रवाई के दौरान गुरुग्राम के वजीरपुर इलाके में अब मुठभेड़ हुई है। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब फाजिलपुरिया विवादों में आए हैं। इससे पहले भी उनके ऊपर कई इल्जाम लगाए जा चुके हैं।
एल्विश के साथ जुड़ चुका है नाम
राहुल फाजिलपुरिया का नाम एल्विश यादव के सांप वाले मामले में भी आ चुका है। इस केस में इनकी 58 लाख की संपत्ति भी जब्त की गई थी। साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी रखा जा चुका है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले कौन, फाजिलपुरिया पर बार-बार क्यों होता है जानलेवा हमला?
---विज्ञापन---
शराब पीकर ड्राइव करने का मामला
फाजिलपुरिया को 2017 में गुड़गांव में शराब पीकर ड्राइविंग करने के मामले में भी पकड़ा गया था। उन पर ड्रंक एंड ड्राइव का केस लगा, जिसमें उनकी गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि पान खाने की वजह से उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। साथ ही उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
15 साल पहले लगा मर्डर का इल्जाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब फाजिलपुरिया स्कूल में पढ़ते थे, तब उनके ऊपर मर्डर का इल्जाम लग चुका है। हालांकि, इस केस में उनको निर्दोष पाया गया था। इसके अलावा, उनका नाम रोहित शौकीन के मर्डर में भी नाम आ चुका है। बीती रात मुठभेड़ में करीब 18 राउंड फायरिंग के बाद सिंगर पर हमला करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं सिंगर फाजिलपुरिया और क्या है एल्विश यादव से कनेक्शन?