---विज्ञापन---

Badarpur Toll Plaza: दिल्ली से फरीदाबाद आना-जाना हुआ महंगा, नोट करें कार समेत अन्य वाहनों के टोल रेट

Badarpur Toll Plaza Drivers paying extra toll September 1 :  एक ओर जहां केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से राहत देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती है, जिससे महंगाई से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है, वहीं दिल्ली से फरीदाबाद जाना और आना महंगा हो गया है। दरअसल, बदरपुर बॉर्डर फ्लाईओवर […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 1, 2023 08:32
Share :
Badarpur Toll Plaza Rate Revise
Badarpur Toll Plaza Rate Revise

Badarpur Toll Plaza Drivers paying extra toll September 1 :  एक ओर जहां केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से राहत देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती है, जिससे महंगाई से आम जनता को थोड़ी राहत मिली है, वहीं दिल्ली से फरीदाबाद जाना और आना महंगा हो गया है।

दरअसल, बदरपुर बॉर्डर फ्लाईओवर के लिए सराय इलाके में निर्मित टोल प्लाजा पर टोल दरों में इजाफा कर दिया गया है। ये बढ़ीं दरें बृहस्पतिवार रात से ही प्रभावी हैं। शुक्रवार सुबह से ही वाहन चालकों को इस फ्लाईओवर पर सफर के दौरान टोल के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।

कार वालों को देना होगा 3 रुपये अतिरिक्त

दरों में इजाफा होने के बाद 1 सितंबर (शुक्रवार) से कार की सिंगल जर्नी करने पर वाहन चालकों को 3 रुपये अतिरिक्त देना पड़ेगा। इसके साथ ही लाइट कॉमर्शियल वाहनों के लिए सिंगल जर्नी पर 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी कड़ी में भारी वाहनों को अब मल्टीपल ट्रिप के लिए 9 रुपये अतिरिक्त देना पड़ेगा। कुलमिलाकर वाहनों चालकों को दिल्ली से फरीदाबाद आने-जाने के लिए अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ेगी।

टोल दरों में इजाफा करने के बाद कार, जीप और वैन जैसे वालों को एक बार के लिए 35 रुपये जबकि कई बार के लिए  52 रुपये चुकाने होंगे, जबकि मंथली पास अब 1044 का हो गया है।

क्या है अनुच्छेद 142 जिसमें सुप्रीम कोर्ट को मिली है विशेष शक्ति, आसानी से मिलता है पति-पत्नी को तलाक

इसी तरह हल्के कॉमर्शियल वाहन चालकों को एक बार के लिए 52 रुपये देने होंगे, जबकि एक दिन में कई बार सफर के लिए 78 रुपये अदा करने होंगे। वहीं, मंथली पास अब 1567 रुपये का हो गया है।

IMD के ताजा अपडेट से बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, फिर बनी 1901 जैसी स्थिति; जानें क्या है पूरी Report

इसके अलावा  ट्रक और बस समेत अन्य भारी वाहनों को एक बार के लिए 104 रुपये देने होंगे, जबकि कई बार सफर करने के लिए 157 रुपये चुकाना पड़ेगा, वहीं मासिक पास 3133 रुपये का हो गया है।

यहां पर बता दें कि प्रत्येक वर्ष सराय इलाके में निर्मित टोल प्लाजा पर टोल दरों में वृद्धि की जाती है, जिसके बाद वाहनों चालकों को आवागमन के लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ते हैं।

 

 

 

First published on: Sep 01, 2023 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें