Woman Wearing Burqa Thrashed By Mob: ‘हिम्मत कैसे हुई कि मुस्लिम महिला के साथ घूमे’, ये कहते हुए भीड़ ने बुर्का पहनी महिला और उसके हिंदू दोस्त की भीड़ ने पिटाई कर दी। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। जानकारी के मुताबिक, एक मुस्लिम महिला अपने हिंदू दोस्त के साथ कहीं जा रही थी। बुर्का पहनी मुस्लिम महिला को उसके हिंदू दोस्त के साथ देखकर भीड़ ने उन्हें घेर लिया और दोनों की पिटाई कर दी। इस दौरान भीड़ ने जबरन मुस्लिम महिला का बुर्का उतरवाया, फोटो और वीडियो भी बनाया। भीड़ में से किसी ने कहा कि फोटो, वीडियो बनाओ, इसके घरवालों को दिखाएंगे।
This is from Ahmedabad!
Burqa of a muslim lady forcefully removed by Muslim mob for roaming with a Hindu boy.
---विज्ञापन---Boy and Girl abused and beaten by Muslim mob.@sanghaviharsh @GujaratPolice this incident happened near Chirag High School. Please strict take action. pic.twitter.com/uf7o66DK8S
— Facts (@BefittingFacts) August 28, 2023
जानकारी के मुताबिक, मामला अहमदाबाद के चिराग हाईस्कूल के सामने का बताया जा रहा है। उधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अकबर पठान, फैजान शेख और हुसैन सैय्यद को गिरफ्तार किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुस्लिम महिला भीड़ की बर्बरता के दौरान अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है। इस दौरान वह खुद को और अपने हिंदू दोस्त को भी बचाती दिख रही है।
अप्रैल में भी सामने आया था ऐसा मामला
इससे पहले इस साल अप्रैल में भी इस तरह का मामला सामने आया था। अहमदाबाद के जूहापुरा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मुस्लिम युवक हिजाब पहनी एक महिला को प्रताड़ित करते दिख रहे थे। आरोप था कि युवती ने अपने एक हिंदू दोस्त से बात की थी। वीडियो में आरोपी लड़की के साथ मारपीट भी करते दिख रहे थे।
बेंगलुरु में भी दो दिन पहले आया था ऐसा मामला
बता दें कि दो दिन पहले बेंगलुरु के गोविंदपुरा इलाके में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक मुस्लिम महिला किसी कंपनी में इंटरव्यू देकर अपने हिंदू दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इस दौरान भीड़ ने दोनों के साथ बदसलूकी की थी। मुस्लिम महिला पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया था। पढ़ें पूरी खबर…