राजकोट (ठाकुर भूपेंद्र सिंह): गुजरात के राजकोट में एक महिला ने शुक्रवार को जमकर उपद्रव मचाया। महिला का नाम बिलकिस मोटानी है। उसने एयरपोर्ट रोड गेट के पास एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी को सबके सामने न सिर्फ थप्पड़ मारा, बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि NEWS24 ने वीडियो दिखाया नहीं है। क्योंकि वीडियो आपत्तिजनक है।
क्यों महिला ने खोया आपा?
राजकोट के सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के रहने वाले 56 साल के गोपालसिंह बाबूभा झाला आयकर कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वह एक्टिवा चलाकर घर से ऑफिस जा रहे थे, उस वक्त एयरपोर्ट रोड पर रेलवे क्रासिंग बंद होने के चलते वे गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार उनकी बाइक के पीछे आई और बाइक से टकरा गई।
इसलिए उन्होंने युवा ड्राइवर से सावधानी से गाड़ी चलाने को कहा। तो वह नीचे उतर कर गालियां देने लगा। इसी बीच बिलकिस गाड़ी से नीचे उत्तरी और सीधे गोपाल सिंह के पास पहुंची और उन्हें गालिया देते हुए थप्पड़ जड़ दिया।
शराब माफिया की पत्नी है आरोपी
गोपाल सिंह ने इस मामले की शिकायत गांधीग्राम पुलिस थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने बजरंगवाड़ी में रहने वाली बिलकिस याकूब मोटानी और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उन्हें जमानत भी मिल गई है। बिलकिस राजकोट के नामचीन शराब माफिया याकूब की पत्नी है।
यह भी पढ़ें: फुटबॉल खिलाड़ी को मगरमच्छ ने मार डाला, VIDEO देख सहम गए लोग