---विज्ञापन---

गुजरात में बीच सड़क महिला की गुंडई: इनकम टैक्स अधिकारी को सरेआम मारा थप्पड़, जानें क्यों?

राजकोट (ठाकुर भूपेंद्र सिंह):  गुजरात के राजकोट में एक महिला ने शुक्रवार को जमकर उपद्रव मचाया। महिला का नाम बिलकिस मोटानी है। उसने एयरपोर्ट रोड गेट के पास एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी को सबके सामने न सिर्फ थप्पड़ मारा, बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि NEWS24 […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 4, 2023 22:19
Share :
Rajkot Police, Gujarat News, Viral Video
Rajkot

राजकोट (ठाकुर भूपेंद्र सिंह):  गुजरात के राजकोट में एक महिला ने शुक्रवार को जमकर उपद्रव मचाया। महिला का नाम बिलकिस मोटानी है। उसने एयरपोर्ट रोड गेट के पास एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी को सबके सामने न सिर्फ थप्पड़ मारा, बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि NEWS24 ने वीडियो दिखाया नहीं है। क्योंकि वीडियो आपत्तिजनक है।

क्यों महिला ने खोया आपा?

राजकोट के सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के रहने वाले 56 साल के गोपालसिंह बाबूभा झाला आयकर कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वह एक्टिवा चलाकर घर से ऑफिस जा रहे थे, उस वक्त एयरपोर्ट रोड पर रेलवे क्रासिंग बंद होने के चलते वे गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार उनकी बाइक के पीछे आई और बाइक से टकरा गई।

---विज्ञापन---

इसलिए उन्होंने युवा ड्राइवर से सावधानी से गाड़ी चलाने को कहा। तो वह नीचे उतर कर गालियां देने लगा। इसी बीच बिलकिस गाड़ी से नीचे उत्तरी और सीधे गोपाल सिंह के पास पहुंची और उन्हें गालिया देते हुए थप्पड़ जड़ दिया।

Rajkot Police, Gujarat News, Viral Video

Rajkot

शराब माफिया की पत्नी है आरोपी

गोपाल सिंह ने इस मामले की शिकायत गांधीग्राम पुलिस थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने बजरंगवाड़ी में रहने वाली बिलकिस याकूब मोटानी और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उन्हें जमानत भी मिल गई है। बिलकिस राजकोट के नामचीन शराब माफिया याकूब की पत्नी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फुटबॉल खिलाड़ी को मगरमच्छ ने मार डाला, VIDEO देख सहम गए लोग

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 04, 2023 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें