TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Video: सूरत में आवारा कुत्ते का आतंक, मासूम बच्ची का गाल नोंचा

सूरत से ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट: सूरत में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया है। सूरत के फूलपाड़ा इलाके में एक कुत्ते ने एक बच्ची पर हमला कर दिया और उसके गाल से मांस निकाल लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उधर, आवारा कुत्तों को पकड़ने […]

बच्ची पर हमला करता आवरा कुत्ता
सूरत से ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट: सूरत में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया है। सूरत के फूलपाड़ा इलाके में एक कुत्ते ने एक बच्ची पर हमला कर दिया और उसके गाल से मांस निकाल लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उधर, आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए लोगों ने मनपा से शिकायत की। जिसके बाद आवारा कुत्ते पकड़ने वाली टीम ने घटना स्थल पर पहूंची और कुत्ते को पकड़।   [videopress X39Ig8C0]   प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरत के हंस सोसाइटी के पास एक बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची घर के पास खड़ी थी और तभी भाग रही थी। इसी दौरान कुत्ता भी वहां से गुजर रहा था और कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया.।कुत्ते के हमले से बच्ची नीचे गिर पड़ी और कुत्ता उसे काटता रहा एक महिला नजर पड़ी और वो दौड़ती हुई आई अपनी सुझबूझ से कुत्तों को भगाया। महिला चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग दौड़कर आए और बाद में कुत्ता वहां से भाग गया। कुत्ते के हमले में बच्ची के गाल पर गंभीर चोटें आई हैं। इसलिए उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आवारा कुत्तों के इस तरह के हमले को लेकर स्थानीय लोगो में रोष है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने मनपा में शिकायत की जिसके बाद कुत्ता पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को पकड़ लिया।


Topics:

---विज्ञापन---