---विज्ञापन---

गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबने की आशंका

Gujarat: गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कड़ियावाल इलाके में सब्जी मंडी के पास दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई। चीख-पुकार मचने पर तमाम लोग मौके पर जुट गए। पुलिस को सूचित किया गया है। सूचना पाकर SDRF की भी टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 8, 2024 23:30
Share :
Gujarat, Junagadh, Buliding Collapse

Gujarat: गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कड़ियावाल इलाके में सब्जी मंडी के पास दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई। चीख-पुकार मचने पर तमाम लोग मौके पर जुट गए। पुलिस को सूचित किया गया है। सूचना पाकर SDRF की भी टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इमारत के निचले हिस्से में दुकानें थीं। आसपास सब्जी की मंडी लगती है। यहां हमेशा भीड़ रहती है। इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी कोई सटीक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि 10-15 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

एक दिन में जूनागढ़ में 10 इंच बारिश

गुजरात के दक्षिण और सौराष्ट्र के कई जिलों में शनिवार और रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। इससे शहरी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई बांधों और नदियों में जलस्तर बढ़ने से तमाम गांव टापू बन गए। सबसे ज्यादा नवासारी और जूनागढ़ जिले प्रभावित हुए हैं। जूनागढ़ में शनिवार को 10 इंच बारिश हुई। कई इलाकों में सैकड़ों मकान ढह गए। लोगों की गृहस्थी बर्बाद हो गई।

Gujarat, Junagadh, Buliding Collapse

हादसे के बाद राहत बचाव के काम में जुटे लोग।

Junagadh

मलबे को हटाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी बुलाई है।

सीएम भूपेंद्र को रद्द करने पड़े थे सभी कार्यक्रम

जूनागढ़ में बारिश और बाढ़ की स्थिति के चलते मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को राजकोट के सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने पड़े थे। जूनागढ़ से करीब तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नौ टीमें सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के दक्षिण, सौराष्ट-कच्छ में जारी रहेगी बारिश; महाराष्ट्र के पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट

(swagatgrocery.com)

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 24, 2023 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें