Gujrat Surat Hotel Spa Centers Sex Racket: गुजरात के सूरत में पिछले दिनों कई सेक्स रैकेट एक्सपोज हुए। पुलिस ने मुखबिर की सूचनाओं पर एक्शन लेते हुए होटल और स्पा सेंटरों में छापामारी की। करीब 600 होटल और 180 स्पा सेंटर पुलिस के निशाने पर थे, जिनसे करीब 197 लड़कियां आजाद कराई गईं, जिनमें विदेशी लड़कियां भी शामिल थीं। यह लड़कियां होटलों और स्पा सेंटरों के कमरे में आपत्तिजनक हालात में मिली थीं। पुलिस ने मामलों में कार्रवाई करते हुए करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया। 62 केस दर्ज किए। होटलों और स्पा सेंटरों के लाइसेंस रद्द कर दिए।
मसाज पार्लर की आड़ में चलता था धंधा
सूरत के पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि पुलिस के रडार में वे होटल और स्पा सेंटर थे, जो स्कूल या कॉलेजों के आस-पास खुले हुए थे। मसाज पार्लर की आड़ में अवैध तरीके से ‘सेक्स कारोबार’ चलाया जा रहा था। छुड़ाई गई लड़कियों में 52 विदेशी लड़कियां शामिल हैं। सूरत पुलिस ने उन होटलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है, जहां बिना रजिस्टर में नाम दर्ज किए कमरे की बुकिंग की जाती थी। सेक्स रैकेट के खिलाफ छापामारी राज्य के सभी जिलों में होगी। अभी सूरत में कार्रवाई की गई है। आने वाले समय में अन्य जिलों में भी की जाएगी। लड़कियों से धंधा कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।