---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के लोगों को मिलेगी यातायात समस्या से राहत, बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों के लिए 100 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। 146 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 15, 2025 15:18
Railway Overbridge In Sanand
Railway Overbridge In Sanand

4 Lane Railway Overbridge In Sanand: गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साणंद-चेखला-कडी रोड पर अहमदाबाद वीरमगाम रेलवे लाइन पर निर्मित एक किलोमीटर लंबे चार लेन रेलवे ओवरब्रिज का ई-लोकार्पण किया। यह ओवरब्रिज साणंद तालुका के निधरद गांव के बाहरी इलाके में मुनीबावा के आश्रम के पास रेलवे फाटक पर बनाया गया है।

साणंद तालुका को कडी और गांधीनगर से जोड़ने वाली सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से यातायात की समस्या हल हो गई है और साणंद के उद्योगों और कारखानों के लिए माल के परिवहन में तेजी आई है।

---विज्ञापन---

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात बुनियादी ढांचे के विकास में देश का नंबर वन राज्य है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बुनियादी ढांचे के विकास में दुनिया का नंबर एक देश बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क, तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क और चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

केंद्रीय मंत्री ने चिलोदा-गांधीनगर-सरखेज राजमार्ग पर छारोड़ी जंक्शन के पास पुल और नर्मदा नहर पर नए चार लेन पुल बनाया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने गांधीनगर जिले के कलोल तालुका में मोतीभोयान-वंसजादा-वामज सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया।

---विज्ञापन---

शहर कर रहे तेजी से विकास

भारत में चार लेन वाले राजमार्गों की संख्या में ढाई गुना वृद्धि हुई है। देश में हर दिन 36.5 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जा रही हैं और राजमार्गों की संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात के साणंद और कलोल जैसे छोटे शहर तेजी से विकास कर रहे हैं। भारत सरकार साणंद में 500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाने जा रही है। इसके अलावा, गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में एक बड़े सिविल अस्पताल का भी निर्माण होने जा रहा है। वहीं, भारत सरकार द्वारा कलोल में एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल भी बनाया जा रहा है।

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के किसी भी नागरिक को अपने घर से 20 किलोमीटर के भीतर मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों।

ग्रीनफील्ड ऊर्जा पार्क

दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड ऊर्जा पार्क गुजरात में बनाया जा रहा है। गुजरात एशिया के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड शहर धोलेरा, वित्तीय प्रौद्योगिकी शहर गिफ्ट सिटी और बुलेट ट्रेन परियोजना जैसी मेगा परियोजनाओं से लाभान्वित हो रहा है, जो गुजरात के बुनियादी ढांचे के विकास को दर्शाता है।

साणंद विधायक कनु पटेल ने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से नागरिकों में खुशी व्यक्त की। साणंद से कलोल को जोड़ने वाली सड़क को चार लेन का बनाने के लिए चल रहे कार्य के बारे में जानकारी साझा की और कहा कि जल्द ही साणंद से कलोल या मेहसाणा जाने के लिए चार लेन की सड़क उपलब्ध होगी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि साणंद को ‘बी’ श्रेणी नगरपालिका का दर्जा मिलने से विकास कार्यों में तेजी आएगी तथा साणंद के क्षेत्रों को नर्मदा कमांड क्षेत्र में शामिल किया जाएगा, जिससे सिंचित कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- गुजरात की पायल के लिए वरदान बनीं ये योजना, जानें किन बेटियों को मिल सकता है फायदा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 15, 2025 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें