---विज्ञापन---

गुजरात

‘सुख चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ या मेरी गोली खाओ’, भुज से पीएम मोदी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भुज से एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत पर आंख उठाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन ऑपरेशन सिंदूर है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 26, 2025 19:45
pm-modi
गुजरात के भुज में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भुज पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। मंच पर भुज की दर्जनों बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद दिया और पीएम मोदी ने सिर झुका कर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ से मेरा रिश्ता पुराना रहा है। कच्छ के लोग, यहां के लोगों का आत्मविश्वास अभावों के बीच भी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। ये लोग हमेशा हमेशा मेरे जीवन को दिशा देते रहे हैं। जो पुरानी पीढ़ी के लोग हैं, वो जानते हैं, वर्तमान पीढ़ी को शायद पता नहीं है, आज तो यहां का जीवन बहुत आसान हो गया है, लेकिन तब हालात कुछ और हुआ करते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि पानी के लिए सदियों से तरसता कच्छ, मां नर्मदा ने हम पर कृपा की और मेरा सौभाग्य है कि सूखी भूमि पर पानी पहुंचाने के कार्य में निमित्त बनने का मुझे आप सबने अवसर दिया। उन्होंने कहा कि जब यहां भूकंप आया तो दुनिया को लगता था कि अब सब खत्म हो गया, अब कुछ नहीं हो सकता है। कच्छ उस भूकंप में मौत की चादर ओढ़कर सोया था। लेकिन मैंने कभी अपना विश्वास खोया नहीं था। मेरा विश्वास कच्छी खमीर पर था। मुझे विश्वास था कि कच्छ इस संकट को परास्त करेगा, मेरा कच्छ खड़ा हो जाएगा और आप सबने बिल्कुल ऐसा ही किया। आज कच्छ व्यापार, कारोबार और टूरिज्म का बड़ा सेंटर है। आने वाले समय में कच्छ की ये भूमिका और बड़ी होने वाली है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: उजड़ गया नूर खान एयरबेस, सामने आई वो तस्वीर, जिसे छिपाना चाहता था पाकिस्तान

कच्छ को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

उन्होंने कहा कि जब भी मैं कच्छ के विकास को गति देने आता हूं तो मुझे लगता है कि मैं और कुछ करूंगा, कुछ नया करूंगा, और कुछ नया करूंगा… मन रुकने का नाम नहीं करता है। आज यहां विकास से जुड़े 50 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। एक समय था जब पूरे गुजरात में 50 हजार करोड़ की योजना सुनाई नहीं देती थी। आज एक जिले में 50 हजार करोड़ रुपए का काम हो रहा है। हमारा कच्छ हरित ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बन रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन एक नए प्रकार का इंधन है। आने वाले समय में कारें, बसें, स्ट्रीट लाइट्स, ये सभी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली है। कांडला, देश के तीन ग्रीन हाइड्रोजन में से एक है

---विज्ञापन---

पाकिस्तान टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है : प्रधानमंत्री 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि आपको पर्याप्त बिजली भी मिले और बिजली का बिल भी जीरो हो। इसलिए, हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। गुजरात के लाखों परिवार इस योजना से जुड़ भी चुके हैं। देश के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। टूरिज्म एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में रोजगार है। आने वाले समय में यहां के पर्यटन में और विस्तार होगा। सी-फूड से लेकर टूरिज्म और ट्रेड तक… कोस्टल रीजन में देश एक नए इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है। भारत टूरिज्म पर विश्वास करता है, टूरिज्म लोगों को जोड़ता है, लेकिन पाकिस्तान जैसा देश भी है, जो टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है और ये दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

‘भारत पर आंख उठाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। ऑपरेशन सिंदूर ने इस नीति को और स्पष्ट कर दिया है। जो भी भारतीयों का खून बहाने की कोशिश करेगा, उसको उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा। भारत पर आंख उठाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन है। उन्होंने आगे कहा कि सीना तानकर बिहार की जनसभा में मैंने घोषणा की थी कि मैं आतंकवाद के ठिकानों को मिट्टी में मिला दूंगा। 15 दिन तक हमने इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाएगा, लेकिन शायद आतंकवाद ही उनकी रोजी-रोटी है। जब उसने कुछ नहीं किया तो मैंने फिर देश की सेना को खुली छूट दे दी।

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सुख चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ या मेरी गोली खाओ। उन्होंने कहा कि भारत के टारगेट पर आतंकवाद के हेडक्वार्टर्स थे, हमने उन पर सटीक वार किया। ये दिखाता है कि हमारी सेना कितनी सक्षम और कितनी अनुशासित है। भारत की लड़ाई सीमापार पल रहे आतंकवाद से है। जो इस आतंकवाद को पाल-पोस रहा है, उससे हमारी दुश्मनी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान के नागरिकों और खासकर वहां के बच्चे… ये मोदी की बात पाकिस्तान आवाम के लिए है, ये आपकी सरकार और आपकी सेना आतंकवाद को समर्थन दे रही है। आतंकवाद पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए पैसा कमाने का जरिया बन गया है। अब पाकिस्तान के युवकों को तय करना होगा, बच्चों को तय करना होगा, क्या ये रास्ता उनके लिए ठीक है? क्या उनका भला हो रहा है? ये आपके भविष्य को नष्ट कर रही है। पाकिस्तान को आतंकी बीमारी से मुक्त करने के लिए पाकिस्तान के आवाम को आगे आना होगा।

यह भी पढ़ें : तिरंगा यात्रा में बीजेपी विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

First published on: May 26, 2025 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.