भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अहमदाबाद
Investment in Gujarat : जनवरी-2024 में होने वाले आगामी 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से पहले आज पांच और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की मौजूदगी में हुए इन पांच एमओयू के जरिए राज्य में कुल 1,095 करोड़ रुपये का संभावित निवेश आएगा।
रोजगार के अवसर भी होंगे पैदा
इतना ही नहीं, इससे आने वाले वर्ष में 1,230 रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। आगामी वाइब्रेंट समिट की शुरुआत से पहले राज्य सरकार ने राज्य में निवेश लाने के लिए विभिन्न उद्योगपतियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने की एक नई पहल की है। इस उपक्रम में जुलाई-2023 से आज तक 7 चरणों में कुल 13,536 करोड़ रुपये के संभावित निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस एमओयू के कार्यान्वयन से राज्य में कुल 50,717 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हर सप्ताह की शुरुआत में एमओयू करने की इस पहल के तहत बुधवार को आयोजित पांच एमओयू कार्यक्रमों में उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव कैलाशनाथन, मुख्य सचिव राजकुमार और अतिरिक्त मुख्य सचिव और वरिष्ठ सचिव और एमओयू बनाने वाले उद्योग घरानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कई तरह के प्रॉडक्ट्स का होगा नवीनीकरण
आज हस्ताक्षरित एमओयू में पैकेजिंग सामग्री उत्पादन, प्लास्टिक, कपड़ा और नवीकरणीय क्षेत्र की परियोजनाएं, फॉर्मूलेशन और एपीआई और खाद्य तेल, हरी चाय, खाने के लिए तैयार गुजराती खिचड़ी, देसी गाय का घी और खाद्य प्रसंस्करण संयंत्रों में शहद उत्पादन और ग्रीनफील्ड संयंत्रों के अंतर्गत रेडी तकूक प्रोडक्ट के लिए समझौता ज्ञापन शामिल हैं। भूमि अधिग्रहण से लेकर उद्योग स्थापित करने तक सभी अनुमतियां की आसान उपलब्धि के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले उद्यमियों ने राज्य सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण के लिए अपनी संतुष्टि और आभार व्यक्त किया।