Heeraben Modi Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर राजनेताओं ने दुख जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। बता दें कि पीएम मोदी की मां हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में आज सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत के बाद आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था।
हीरा बा के निधन पर पक्ष-विपक्ष समेत तमान नेताओं ने दुख जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं नरेंद्र मोदी और उनके पूरे परिवार के साथ हैं।
औरपढ़िए –PM Modi: मां का अंतिम संस्कार करते ही काम पर लौटे प्रधानमंत्री, VC के जरिए पश्चिम बंगाल के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति!औरपढ़िए –Heeraba Modi Passes Away: संघर्षों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा तक… ऐसा रहा हीराबा मोदी का जीवन
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की माताजी, हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
.औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें