Lok Sabha Election 2024 (ठाकुर भूपेंद्र सिंह): गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता छह सीटों वडोदरा, साबरकांठा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, पोरबंदर और वलसाड पर पार्टी द्वारा उतारे गए प्रत्याशियों का विरोध कर रहे हैं। इन जगहों पर उम्मीदवारों के खिलाफ पोस्टर लगाए जा रहे हैं, कहीं चक्का जाम कर विरोध जताया जा रहा है।
UPAના શાસનમાં શ્રીનગરના લાલ ચોકમાં પાકિસ્તાનનો ધ્વજ ફરકાવવામાં આવતો હતો જ્યારે, ભાજપાના સુશાસનમાં લાલ ચોક તિરંગાથી છે સુશોભિત#MainHoonModiKaParivar pic.twitter.com/rUkUvLZXLQ
---विज्ञापन---— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) March 27, 2024
विरोध होने पर बदलना पड़ा उम्मीदवार
लोकसभा उम्मीदवारों के विरोध की शुरुआत पहली लिस्ट की घोषणा के बाद से ही शुरू हो गई थी। पहली सूची आने के बाद वडोदरा से दो बार की सांसद रंजन भट्ट का विरोध हुआ, उन्हें तीसरी बार उम्मीदवार बनाया गया था। राष्ट्रीय महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति पंड्या ने रंजन भट्ट के विरोध में बयान दिया। इसके बाद पार्टी ने ज्योति को तो पार्टी से निलंबित कर दिया है, लेकिन प्रत्याशी का विरोध नहीं थमा। इतना ही नहीं वडोदरा की गलियों में रंजन भट्ट के खिलाफ पोस्टर लग गए। विरोध बढ़ा तो रंजन भट्ट ने खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। अब उनकी जगह हेमांग जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
कार्यकर्ताओं ने रखी मांग
पोरबंदर से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के खिलाफ भी पोस्टर बैनर के जरिए कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। दरअसल, मांडविया भावनगर के रहने वाले हैं और उनकी पोरबंदर की उम्मीदवारी पर कार्यकर्ता खफा हैं। ऐसा ही कुछ सुरेंद्रनगर लोकसभा में है यहां मोरबी में रहने वाले चंदू सीहोर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसका अलावा सुरेंद्रनगर में कोली समाज के लोगों की संख्या ज्यादा है वे अपने समाज का उम्मीदवार चाहते हैं।
તમારાં પહેલા વોટની તાકાતથી ગ્રીન એનર્જીમાં હાંસલ કરીશું નવી ઉપલબ્ધિઓhttps://t.co/zH2YMX92On લિંક પર ક્લિક કરી આજે જ સંકલ્પ લો #PehlaVoteModiKo pic.twitter.com/ssF8DrjzSr
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) March 27, 2024
विरोध में सोशल मीडिया पर पत्र वायरल
साबरकांठा से पार्टी ने पहले भीखाजी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया था। विरोध के बाद अब यहां से शोभना बारैया को उम्मीदवार बनाया गया है। जिससे भीखाजी के समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं। उधर, दक्षिण गुजरात के वलसाड में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है यहां वलसाड से बीजेपी के उम्मीदवार धवल पटेल की उम्मीदवारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पत्र वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर मामला शांत करने का प्रयास किया है।