TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Viral Video: घर के सामने खड़ी मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला, गाल से मांस तोड़ ले गया, फिर…

Viral Video: गुजराज (Gujrat) के सूरत (Surat) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के फूलपाड़ा इलाके में आवारा कुत्ते (Stray Dog) ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची को बुरी तरह से फफेड़ दिया। इतना ही नहीं कुत्ता बच्ची के गाल से मांस का टुकड़ा तोड़ कर ले […]

Viral Video: गुजराज (Gujrat) के सूरत (Surat) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के फूलपाड़ा इलाके में आवारा कुत्ते (Stray Dog) ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची को बुरी तरह से फफेड़ दिया। इतना ही नहीं कुत्ता बच्ची के गाल से मांस का टुकड़ा तोड़ कर ले गया। घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral video) हो रहा है।

दूसरे घर जा रही थी बच्ची

जानकारी के मुताबिक सूरत के फूलपाड़ा इलाके की हंस सोसाइटी के पास एक बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची घर के गेट पर खड़ी थी। दूसरे घर में जाने के लिए वह भाग रही थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता वहां से गुजर रहा था। कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। हमला भी ऐसा था कि रूह कांप जाए। कुत्ते ने बच्ची को मुंह से उठाकर पटक दिया। [videopress Zy6DHbgo]

कुत्ते ने बच्ची को जमीन पर पटका

इसके बाद कुत्ते ने उसके चेहरे पर काट खाया। काफी देर तक कुत्ता बच्ची को फफेड़ता रहा। तभी बच्ची की मां की  नजर पड़ी। वह दौड़ती हुई गई और कुत्ते को भगाया। महिला चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग भी आ गए। बाद में कुत्ता वहां से भाग गया। महिला घायल बच्ची को लेकर घर जाने लगी तो कुत्ते ने फिर महिला पर हमला कर दिया। महिला के पैर में काट खाया।

टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते को पकड़ा

परिवार वालों ने बच्ची और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पीड़ित परिवार वालों ने स्थानीय प्रशासन से मामले की शिकायत की, जिसके बाद आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए स्थानीय नगर निगम की टीम पहुंची। बताया गया है कि काफी मशक्कत के बाद टीम ने कुत्ते को पकड़ा।


Topics:

---विज्ञापन---