---विज्ञापन---

गुजरात के लोगों को दिवाली पर एसटी निगम ने दी बड़ी राहत, 8340 राउंड ज्यादा चलेगी बसें

Gujarat ST Corporation Bus Diwali Gift: गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने उन यात्रियों के लिए स्पेशल व्यवस्था की है जो शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा करना चाहते हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 18, 2024 20:11
Share :
Gujarat ST Corporation Bus Diwali Gift

Gujarat ST Corporation Bus Diwali Gift: गुजरात के लोगों के लिए एक खुशखबरी है, दरअसल, राज्य सरकार ने अक्टूबर के अंत में आने वाले दिवाली उत्सव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के लोगों को खास सौगात दी है। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने उन यात्रियों के लिए स्पेशल व्यवस्था की है जो शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा करना चाहते हैं। दिवाली उत्सव के दौरान, एसटी निगम 8340 बसों की अतिरिक्त यात्राएं आयोजित करेगा। इससे करीब 3.75 लाख यात्रियों के आने-जाने की संभावना है।

कामकाजी नागरिक को एसटी निगम का तोहफा

गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के अनुसार परिवहन निगम हर रोज 33 लाख किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 8000 से ज्यादा बसों का संचालन करता है। इन बसों की सेवा से हर दिन 25 लाख से अधिक यात्रियों को सुरक्षित और समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। परिवहन निगम ने बताया कि इसके अलावा दिवाली के जश्न के लिए खास तौर पर 8340 बसों की अतिरिक्त यात्राओं का प्लान बनाया गया है, ताकि कामकाजी नागरिक अपनी मातृभूमि में अपने परिवारों के साथ त्योहार मना सकें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुजरात में कब होगा खेल महाकुंभ 2.0 शुरू, शामिल होंगे 4 नए खेल

एसटी कॉर्पोरेशन की लिस्ट

बता दें कि एसटी कॉर्पोरेशन के सूरत डिवीजन तरफ से 26 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर 2024 के दौरान गुजरात जाने वाले ज्वैलर्स, पंचमहल, उत्तर गुजरात और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए सूरत से अतिरिक्त 2200 बसों की व्यवस्था की गई है। इस साल की योजना में सूरत से 2200, दक्षिण-मध्य गुजरात से 2900, सौराष्ट्र-कच्छ से 2150 और उत्तर गुजरात से 1090 कुल 8340 अतिरिक्त यात्राओं की योजना बनाई जा रही है। जिससे प्रदेश के लगभग 3.75 लाख यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं समयबद्ध बस सेवाओं का लाभ मिलेगा। दिवाली एक्स्ट्रा मैनेजमेंट प्लानिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले महीने की तुलना में त्योहारों के परिणामस्वरूप दैनिक अग्रिम बुकिंग में 18 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 18, 2024 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें