---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात रेलवे का यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान, अहमदाबाद से इस रूट के लिए चलेंगी 200 स्पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है और ये ट्रेनें अहमदाबाद के असरवा से कानपुर तक जाएंगी। गर्मी के मौसम में इस रूट पर 200 से ज्यादा ट्रेनें चलेंगी। कब कर सकते हैं टिकट की बुकिंग, जानें?

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 4, 2025 12:53
railway news
railway news

पश्चिम रेलवे ने समर वेकेशन के दौरान गुजरात के अहमदाबाद और यूपी के प्रमुख शहर कानपुर के बीच दो जोड़ी खास ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये दोनों जोड़ी ट्रेनें पूरे सीज़न में 200 से अधिक चक्कर लगाएंगी। पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों की बुकिंग और चलने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

पश्चिम रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से सीधे कानपुर तक एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। दो जोड़ी रेलगाड़ियां 200 से ज्यादा चक्कर लगाएंगी। इससे गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ होगा। पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा है कि गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी विशेष ट्रेनें, असरवा-आगरा कैंट दैनिक स्पेशल और असरवा-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल, विशेष किराए पर चलाने का फैसला लिया गया है।

---विज्ञापन---

1. ट्रेन संख्या 01920/01919 (182 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01920 असरवा-आगरा कैंट स्पेशल 02 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है और 01 जुलाई 2025 तक डेली 18:00 बजे असरवा से रवाना होगी। अगले दिन 10:20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। इस प्रकार, ट्रेन संख्या 01919 आगरा कैंट-असरवा स्पेशल 01 अप्रैल 2025 से शुरू हुई और 30 जून 2025 तक प्रतिदिन 23:00 बजे आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:35 बजे असरवा पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में हिम्मतनगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, मावली, चंदेरिया, मांडलगढ़, बूंदी, केशोराय पाटन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना और फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे।

2. ट्रेन संख्या 01906/01905 (26 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01906 असरवा-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 08 अप्रैल 2025 से 01 जुलाई 2025 तक हर मंगलवार को असरवा से 09:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इस प्रकार ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-असरवा स्पेशल 07 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक हर सोमवार को कानपुर सेंट्रल से सुबह 08:00 बजे डिपार्चर कर अगले दिन सुबह 05:45 बजे असरवा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हिम्मतनगर, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, मावली, चंदेरिया, मांडलगढ़, बूंदी, केशोराय पाटन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना और फतेहपुर सीकरी, ईदगाह, टूंडला, फिरोजाबाद और इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर और नॉर्मल रेंज के डिब्बे होंगे।

---विज्ञापन---

टिकटें कब बुक होंगी?

पश्चिम रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 01920 की बुकिंग तत्काल प्रभाव से लागू है और ट्रेन संख्या 01906 के लिए बुकिंग 03 अप्रैल 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना की पूरी डिटेल रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। पश्चिम रेलवे ने असरवा से एक विशेष ट्रेन चलाई है क्योंकि कालूपुर रेलवे (Ahmedabad Railway Station) का पुनर्विकास कार्य चल रहा है। वहां बुलेट ट्रेन स्टेशन भी बनाया जा रहा है। ऐसे में असरवा से नियमित स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

ये भी पढ़ें- गुजरात में यहां बन रहा 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर; पूरा हुआ 50 प्रतिशत काम

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 04, 2025 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें