---विज्ञापन---

गुजरात में भी BJP बदल सकती है प्रदेश अध्यक्ष, मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती है इस दिग्गज नेता को जगह

Gujarat politics: चार राज्यों में बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं। खास बात यह है कि जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि वो मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। ऐसे में इस बात की चर्चा है कि जल्द ही मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा। ऐसे में गुजरात […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 5, 2023 17:18
Share :
Gujarat politics
Gujarat politics

Gujarat politics: चार राज्यों में बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं। खास बात यह है कि जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि वो मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। ऐसे में इस बात की चर्चा है कि जल्द ही मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा। ऐसे में गुजरात में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। चर्चा है कि गुजरात में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदल सकती है।

सीआर पाटिल बन सकते हैं केंद्रीय मंत्री

बताया जा रहा है कि बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष बदलने के मामले में अगला नंबर गुजरात का हो सकता है। फिलहाल गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल हैं। ऐसे में सूत्रों की माने तो सीआर पाटिल को केंद्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है, यह भी कहा जा रहा है पाटिल को या तो केंद्र में कोई मंत्रालय मिल सकता है या फिर उत्तर प्रदेश या राजस्थान में से किसी राज्य का प्रभार दिया जा सकता है।

---विज्ञापन---

वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय मंत्री मनसुख मनडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। हालांकि ये दोनों नेता ही मोदी सरकार में पहले से मंत्री हैं। ऐसे में बीजेपी किसी दूसरे नेता पर भी दांव लगा सकती है।

राज्यसभा के लिए भी होने हैं चुनाव

24 जुलाई को गुजरात में राज्यसभा के चुनाव होने हैं, जिसमें तीन सीटों पर भाजपा को अपना उम्मीदवार तय करना है। ऐसे में एक बार फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर का नाम तो फाइनल माना जा रहा है। लेकिन बाकी के दो नाम को लेकर काफी ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बाकी के दो राज्यसभा के उम्मीदवारों में से एक ओबीसी में और दूसरा क्षत्रिय में से हो सकता है। कहा ये भी जा रहा है केंद्र में गुजरातियों की संख्या ज्यादा न हो इसके लिए दर्शना जरदोष, देव सिंह चौहान और महेंद्र मुझपरा का पत्ता कट सकता है।

---विज्ञापन---

फिलहाल 10 जुलाई को अहमदाबाद में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कमलह में बीजेपी के कार्यकारिणी की बैठक होनी है, जिसमें कहा जा रहा है कि राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए जाएंगे, इन सब के बीच राज्य के सभी विधायकों को 26 जुलाई तक गुजरात ना छोड़ने की हिदायत भी दे दी गई है। जिससे माना जा रहा है बीजेपी जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेगी।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 05, 2023 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें