Gujarat Bullet Train Project Update: गुजरात तेजी के साथ विकास की ओर बढ़ रहा हैं। गुजरात में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन का काम भी चल रहा है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जोरों पर काम किया जा रहा है। भारत की पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी, इस दौरान यह ट्रेन वडोदरा शहर से भी गुजरेगी। वडोदरा में बुलेट ट्रेन स्टेशन की नींव का काम पूरा हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक वडोदरा में बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा।
जापानी टेक्नोलॉजी से तैयार हो रहा पूरा प्रोजेक्ट
इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर काम का निरीक्षण करने के लिए वडोदरा पहुंचे। यहां उन्होंने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 508 किलोमीटर बताई है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये है। पूरा प्रोजेक्ट जापानी टेक्नोलॉजी से तैयार किया जा रहा है। अब तक इस प्रोजेक्ट का 212 किलोमीटर वायाडक्ट का काम पूरा हुआ है। बाकी बचा काम तेजी के पूरा किया जा रहा है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 345 किलोमीटर के घाट फाउंडेशन में से 333 किलोमीटर के घाट का निर्माण किया गया है। इसके लिए कुल 11 नदियों पर पुल बनाया जाएगा। वहीं 245 किमी में से 212 किमी गर्डर कास्टिंग का काम पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें: सूरत समेत इन 6 जिलों में हुआ ‘ग्रोथ हब’ योजना का शुभारंभ, आर्थिक रूप से मजबूत होगा गुजरात
साल 2026 में होगा बुलेट ट्रेन
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर हो रहे काम की तेजी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी का ड्रीम बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम साल 2026 तक पूरा हो जाएगा। जानकारी के अनुसार साल 2026 में ही सूरत से बेलीमोरा के बीच इस बुलेट ट्रेन ट्रायल होगा। इसके बाद देशवासियों को बुलेट ट्रेन का तोहफा मिलेगा।