---विज्ञापन---

गुजरात में बोटाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी डेमू ट्रेन में लगी आग, तीन डिब्बे जलकर खाक

Gujarat Fire: गुजरात के बोटाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) ट्रेन में आग लग गई। आग से तीन डिब्बे नष्ट हो गए। कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के मंडल वाणिज्य […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 17, 2023 19:34
Share :
Gujarat Fire, Botad Railway Station
Gujarat Train Fire Incident

Gujarat Fire: गुजरात के बोटाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) ट्रेन में आग लग गई। आग से तीन डिब्बे नष्ट हो गए। कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

---विज्ञापन---

अहमदाबाद होने वाली थी रवाना

मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया कि  ट्रेन आज शाम अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाली थी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

आग पर काबू पाने में एक घंटे से ज्यादा लगा समय

बोटाड नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी राजू धधल ने कहा कि आग तीन बजकर 45 मिनट पर तीन डिब्बों में लगी थी, जिसे तीन दमकल वाहनों को तैनात करने के बाद शाम चार बजकर 25 मिनट पर बुझाया गया। रेलवे को काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में सुनाई भ्रष्टाचारी चौथी पास राजा की कहानी

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 17, 2023 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें