---विज्ञापन---

गुजरात

2 साल में 286 शेरों की मौत, पीएम मोदी के गुजरात दौरे के बाद सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

PM Modi Gir Visit : गुजरात में शेरों की मौत को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बीते दो साल में 286 बब्बर शेरों और 456 तेंदुओं की मौत हुई है। पीएम मोदी के दौरे के बाद विधानसभा में पेश किए आंकड़ों में क्या जानकारी सामने आई?

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 5, 2025 19:07

PM Modi Gir Visit : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने जंगल सफारी की थी। इसके बाद वह वनतारा में भी गए थे, जहां उन्होंने जानवरों की देखभाल का निरीक्षण किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानवरों के संरक्षण को लेकर कई बड़ी बातें कही थीं। अब इसी गुजरात से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात से जाने के बाद विधानसभा सत्र के दौरान बब्बर शेर की मौत के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बड़ी चिंता का विषय है। गुजरात में बीते दो साल में कम से कम 286 शेरों की मौत हो गई, जिनमें 143 शावक यानी शेर के बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से 58 शेरों की मौत अप्राकृतिक कारणों से हुई। यह जानकारी राज्य के वन मंत्री मुलुभाई बेरा ने विधानसभा में दी।

---विज्ञापन---

विधानसभा में क्या बोले बन मंत्री?

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक शैलेश परमार के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि राज्य में 2023 और 2024 इन दो सालों में 140 शावकों समेत 456 तेंदुओं की भी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 286 शेरों की मौत में से 121 की मौत 2023 में तथा 165 की मौत 2024 में हुई। बता दें कि गुजरात एशियाई शेरों का विश्व का अंतिम निवास स्थान है। जून 2020 में की गई आखिरी गणना के अनुसार, राज्य में 674 एशियाई शेर हैं, जिनमें से मुख्य रूप से गिर वन्यजीव अभयारण्य में हैं।

यह भी पढ़ें : Vanatara में शेर के शावकों को बॉटल से दूध पिलाते दिखे पीएम मोदी, सामने आया वीडियो

---विज्ञापन---

शेर ही नहीं तेंदुओं की भी मौत के चौंकाने वाले आंकड़े

सिर्फ शेरों ही नहीं, बल्कि तेंदुओं की मौत को लेकर भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में दो साल में 456 तेंदुओं की मौत की भी खबर है। 201 तेंदुओं और 102 शावकों की प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई है। साथ ही, 115 तेंदुओं और 38 शावकों की अप्राकृतिक मृत्यु हुई है। साल 2023 में 225 और वर्ष 2024 में 231 तेंदुओं की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : गुजरात में पशुपालकों को राज्य सरकार की बड़ी मदद, दे रही इतनी सब्सिडी

वन मंत्री मुलुभाई बेरा के मुताबिक, जानवरों की अप्राकृतिक मौतों को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसमें वन क्षेत्रों से गुजरने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर और साइनबोर्ड लगाना, शेरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेडियो कॉलरिंग, जंगलों में पैदल गश्त और खुले कुओं के लिए पक्की दीवारें बनाना शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 05, 2025 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें