TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी का भद्रवी पूनम मेले का दौरा, करेंगे पुलिसकर्मियों को सम्मानित

Home Minister Harsh Sanghavi Visit: अंबाजी में भाद्रवी पुनम मेले का आज आखिरी दिन है। पिछले 6 दिनों में 27 लाख श्रद्धालु अंबाजी के दर्शन कर चुके हैं।

home minister harsh sanghavi visit
Home Minister Harsh Sanghavi Visit: अंबाजी में भाद्रवी पुनम मेले का आज आखिरी दिन है। पिछले 6 दिनों में 27 लाख श्रद्धालु अंबाजी के दर्शन कर चुके हैं। आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अंबाजी मंदिर आते हैं और मेला आज रात 12 बजे संपन्न हो जाएगा। आज भी अम्बाजी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेला आज रात 12 बजे सम्पन्न होगा। हालांकि, कल से अंबाजी मंदिर में दर्शन नॉर्मल तरीके से होंगे। आज गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भद्रवी पूनम मेले के आखिरी दिन अंबाजी आ रहे हैं। मैडी के दर्शन के बाद कंट्रोल पॉइंट का दौरा करेंगे। अम्बाजी मंदिर के शिखर पर भी चढ़ेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे। भाद्रवी पूनम के मद्देनजर अंबाजी में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जब लोग दूर-दूर से आकर मां अंबा के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो जाते थे। उस समय मां भगवती के दर्शन पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। इन्ही दिनों गुजरात में माता अंबाजी के मेले की भी धूम रहती है। दूर दूर से श्रद्धालु माता के मंदिर में शीश नवाने पहुंचते हैं। माता अंबाजी के मंदिर के बारे में मान्यता है कि माता सती का यहां पर दिल गिरा था। ये भी पढ़ें-  रीन्यूएबल एनर्जी में शानदार प्रदर्शन के लिए गुजरात समेत 8 राज्य सम्मानित, जानें दूसरे नंबर पर कौन?


Topics:

---विज्ञापन---