Subsidy Scheme For Increasing Beekeeping: गुजरात सरकार राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन का दायरा बढ़ाने के लिए सब्सिडी योजना लागू कर रही है। इस योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों के 14 जिलों के 53 जनजातीय तालुकों में मधुमक्खी पालकों, स्वयं सहायता समूहों, सखी मंडलों, एफपीओ और एफपीसी के जनजातीय सदस्यों को दो मधुमक्खी छत्ते और एक कॉलोनी (Bee Box) निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।
कहां करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए मधुमक्खी पालकों को आई-खेदूत पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इस योजना से अधिकतम लोगों को लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए अगली तारीख को i-खेदूत पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। 7 फरवरी तक खुला रहेगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए जनजातीय क्षेत्रों के मधुमक्खी पालकों को आई-खेदूत पोर्टल पर आवेदन करना होगा और आवेदन का प्रिंटआउट जरूरी सहायक दस्तावेजों के साथ संबंधित जिले के बागवानी उप निदेशक के कार्यालय में 15 जून के भीतर भेजना होगा।
ये भी पढ़ें- स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर गुजरात सरकार का फैसला; BJP ने माहिलाओं पर जताया भरोसा