---विज्ञापन---

कलयुग में ‘सागर मंथन-4’ से निकला 700 किलो ड्रग्स, जानें कहां से आया नशीला पदार्थ

Gujarat Porbandar Drugs seized : गुजरात में जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली। एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर 700 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एजेंसियों को इस कामयाबी के लिए बधाई दी।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 15, 2024 16:35
Share :
Drugs
Drugs (File Photo)

Gujarat Porbandar Drugs seized : गुजरात में ड्रग्स का जखीरा पकड़ा गया। एंटी नारकोटिक्स एजेंसियों को यह सफलता मिली। एंटी नारकोटिक्स एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ की खेप बरामद की। उन्होंने करीब 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, जिसे मेथ (Meth) के नाम से भी जाना जाता है जब्त किया। साथ ही इस मामले में 8 ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गुजरात एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने पोरबंदर तट पर ड्रग्स के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया था। यह अभियान गुरुवार की रात से ही समुद्र के बीचों-बीच चल रहा था। इस दौरान जांच एजेंसियों की नजर एक ईरानी बोट पर पड़ी, जिससे ड्रग्स लाया जा रहा था। टीम ने बोट को चारों से घेर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : गुजरात के 5000 लोगों के लिए इस सेक्टर में खुलेंगे रोजगार के अवसर, जानिए किनके बीच हुआ MOU साइन

ईरानी बोट से 700 किलो नशीला पदार्थ बरामद

एटीएस और एनसीबी की टीम ने बोट की जांच की तो उसमें करीब 700 किलो नशीले पदार्थ मिले। एजेंसियों ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और बोट में मौजूद 8 ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी ने नौसेना और गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया।

‘सागर मंथन-4’ अभियान में मिली सफलता

इसे लेकर एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर ‘सागर मंथन-4’ कोड नाम से यह अभियान शुरू किया गया। नौसेना ने अपने समुद्री गश्ती उपकरणों को तैनात करके एक बोट की पहचान की और उसे रोक लिया। बताया जा रहा है कि यह बोट ईरान से भारत आ रहा था।

यह भी पढे़ं : लैंड ट्रांसफर के मामले में गुजरात सरकार का अहम फैसला, जानिए पूरी डिटेल

अमित शाह ने जांच एजेंसियों को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करते हुए जांच एजेंसियों ने आज गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और लगभग 700 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित मेथ जब्त किया। NCB, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस द्वारा किया गया संयुक्त अभियान इस सपने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और इसे प्राप्त करने में जांच एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय का एक शानदार उदाहरण है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए एजेंसियों को हार्दिक बधाई।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Nov 15, 2024 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें