---विज्ञापन---

अंधविश्वास और काले जादू के खिलाफ जल्द राज्य सरकार लाएगी एक विशेष कानून

Special Law Against Superstition And Black Magic: राज्य सरकार अगले विधानसभा सत्र में काला जादू, अघोरी और अमानवीय गतिविधियों के खिलाफ एक विशेष कानून लाने जा रही है। सरकार ने इसकी जानकारी हाई कोर्ट को दे दी है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 6, 2024 17:57
Share :
gujarat news
gujarat news

Special Law Against Superstition And Black Magic: राज्य में अंधविश्वास से जुड़ी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, जिसे लेकर अंधविश्वास उन्मूलन समिति की ओर से गुजरात हाई कोर्ट में घोषणा याचिका दायर की गई थी। इसे लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि इन सभी प्रक्रियाओं को रोकने के लिए किस तरह की प्लानिंग की जा रही है। वहीं, याचिकाकर्ता का कहना था कि देश के कुछ राज्यों में ऐसी घटनाओं के लिए कानून हैं, लेकिन गुजरात में ऐसा कोई कानून लागू नहीं है, जिसे लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा गया था।

राज्य सरकार ने इस मामले में हाई कोर्ट में जवाब दिया है और कहा है कि अगले सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा एक विशेष विधेयक पारित किया जाएगा और अंधविश्वास समेत अन्य मामलों में सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर से पूरे कानून का ड्राफ्ट तैयार कर कोर्ट में रखा गया है, जिसमें 14 मुद्दों को भी इस बिल में शामिल करने की सिफारिश की गई है।

---विज्ञापन---

सरकार इन मुद्दों को कर सकती है शामिल

1 . किसी व्यक्ति को रस्सी या जंजीर से बांधना, किसी व्यक्ति को छड़ी या चाबुक से पीटना, जूते में भिगोया हुआ पानी पिलाना, मिर्च का धुआं देना, किसी व्यक्ति को छत से लटकाना, किसी व्यक्ति को रस्सी से लटकाना या बाल पकड़कर लटकाना, बाल खींचना, गर्म वस्तु से अंगों या शरीर को दर्द पहुंचाना, किसी व्यक्ति को खुले में यौन कार्य करने के लिए मजबूर करना, क्रूरता का कार्य करना, किसी व्यक्ति को मूत्र पीने या मुंह में मूल डालने के लिए मजबूर करना या ऐसा कोई कार्य।

2. चमत्कारों को निर्देशित करना और उनसे पैसा कमाना तथा ऐसे तथाकथित चमत्कारों का प्रचार और प्रसार करके लोगों को धोखा देना और डराना।

---विज्ञापन---

3. अन्य व्यक्तियों को बुरी प्रथाओं और जघन्य कृत्यों का पालन करने के लिए उकसाना, उत्प्रेरित करना या मजबूर करना जिसके परिणामस्वरूप जीवन या गंभीर चोट का खतरा हो सकता है और दैवीय शक्ति का अनुग्रह प्राप्त करने की दृष्टि से ऐसे कृत्यों का पालन करना।

4. जादू-टोने के नाम पर कोई अमानवीय कृत्य करना या जारण-मरण या देव-देवसी के नाम पर मानव बलि देने का प्रयास करना या कीमती सामान, खजाना या पानी की तलाश में या इसी तरह के कारणों से ऐसे अमानवीय कृत्यों को सलाह देना, उकसाना या प्रेरित करना।

5. यह धारणा बनाना कि कोई बुरी आत्मा शरीर में प्रवेश कर गई है या किसी व्यक्ति के शरीर में कोई बुरी आत्मा है और इस तरह अन्य व्यक्तियों में भय पैदा करना या ऐसे व्यक्ति की सलाह का पालन न करने पर अन्य व्यक्तियों को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देना।

6. यह घोषणा करना कि कोई व्यक्ति बुरी आत्माओं, काले जादू या भूतों को वश में करता है, या जादू या बंधन द्वारा मवेशियों को दूध देने की शक्ति को नष्ट कर देता है, या ऐसे व्यक्ति पर संदेह करता है, या किसी व्यक्ति पर दूसरों के भाग्य को खराब करने या महामारी फैलाने का आरोप लगाता है किसी भी व्यक्ति को शैतान या उसका अवतार घोषित करने के लिए, और इस तरह से ऐसे व्यक्ति के जीवन को दुखी, संकटपूर्ण या कठिन बनाने के लिए जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें-  Ahmedabad: तीर्थयात्री कर पाएंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, भारत गौरव ट्रेन दे रही है स्पेशल मौका

7. जारण-मरण, करणी या डायन के नाम पर किसी व्यक्ति पर हमला करना, उसे निर्वस्त्र करना या उसकी डेली एक्टिविटीज पर बैन लगाना।

8. आम तौर पर मंत्रों द्वारा भूतों का आह्वान करके, या भूतों को बुलाने की धमकी देकर लोगों के मन में भय पैदा करना, झूठा दिखावा करना कि किसी व्यक्ति को जादू-टोना या इसी तरह के जहर से मुक्त कर दिया गया है, यह धारणा बनाना कि शारीरिक चोटें भूतों के प्रकोप के कारण होती हैं और चिकित्सा की मांग करना व्यक्तियों को डराना और क्रूर कृत्य या उपचार के स्थान पर जला देना, मंत्र-तंत्र, काला जादू या क्रूर कृत्य के माध्यम से किसी व्यक्ति को शारीरिक पीड़ा या आर्थिक हानि पहुंचाने की धमकी देना।

9. कुत्ते, सांप या बिच्छू के काटने पर किसी व्यक्ति को चिकित्सा उपचार लेने से रोकना या रोकना और इसके बजाय उसे मंत्र-तंत्र, डोरा धागा या शरीर के किसी भी हिस्से पर डैमेज सहित इसी तरह की चीजों से उपचार देना।

10. किसी महिला के गर्भ में भ्रूण का खतना या लिंग परिवर्तन का दावा करना।

11. भुव नाम से जाने जाने वाले किसी व्यक्ति द्वारा मंत्र शक्ति से बीमारी या झाड़-फूंक के इलाज का दावा करना।

12. (ए) यह धारणा बनाना कि किसी व्यक्ति के पास विशेष दिव्य शक्तियां हैं या वह किसी अन्य व्यक्ति या देवता का अवतार है या भक्त पिछले जन्म में उसकी पत्नी, पति या प्रेमी था और इस तरह ऐसे व्यक्ति के साथ यौन गतिविधि में संलग्न होता है।

13. (बी)। किसी ऐसी स्त्री के साथ संभोग करना जो गर्भधारण करने में असमर्थ हो, उसे दैवीय शक्ति के माध्यम से मातृत्व का आश्वासन देकर।

14. यह धारणा बनाने के लिए कि मंदबुद्धि व्यक्ति के पास दैवीय शक्ति है और व्यापारी ऐसे व्यक्ति का उपयोग व्यवसाय के लिए करता है।

15. वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विरुद्ध कोई कार्य करना या प्रचार करना।

ये भी पढ़ें-  गुजरात का ये गांव है पूरे एशिया का सबसे अमीर गांव, बैंकों में जमा हैं 5000 करोड़ रुपये

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Aug 06, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें