TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

गुजरात के बटोद में झील में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मशक्कत के बाद डेढ़ घंटे में निकले गए शव

Gujarat Botad Incident: बोटाद शहर की कृष्णासागर झील में डूबने से पांच लड़कों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दो लड़के डूबने लगे, उन्हें बचाने के लिए झील में उतरे तीन अन्य लड़के भी डूब गए। सूचना के बाद बोटाद एसपी, डिप्टी एसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। […]

Gujarat Botad Incident: बोटाद शहर की कृष्णासागर झील में डूबने से पांच लड़कों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दो लड़के डूबने लगे, उन्हें बचाने के लिए झील में उतरे तीन अन्य लड़के भी डूब गए। सूचना के बाद बोटाद एसपी, डिप्टी एसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। कहा जा रहा है कि मशक्कत के बाद पांचों लड़कों के शव निकाले गए और बोटाद के सरकारी सोनावाला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, सलंगपुर रोड पर रहने वाले दो युवक शनिवार दोपहर बोटाड के पयैड़ रोड स्थित कृष्णासागर झील में नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों युवक डूबने लगे तो पास ही खड़े तीन अन्य लड़कों ने उन्हें बचाने के लिए झील में छलांग लगा दी। लेकिन उन्हें तैरना नहीं आया और वे तीनों भी डूब गए। इस तरह पांचों लड़कों की की डूबने से मौत हो गई।

पांचों मृतकों में ये शामिल

अहमद उर्फ ​​भावेश वाधवानिया (16 साल) अशरफ उर्फ ​​रूमित वाधवानिया (13 साल) जुनैद अल्ताफभाई काजी (17 साल) असद आरिफ खंबाती (16 साल) फ़ेजन नज़ीरभाई गांजा (16 साल) सभी मृतक बोटाद शहर के सलंगपुर रोड पर रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय व अन्य लोग कुष्णसागर झील की ओर दौड़ पड़े। 5 युवकों की मौत से पूरे बोटाड शहर व जिले में लोगों में शोक का माहौल है।


Topics:

---विज्ञापन---