---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात: मेडिकल सेक्टर में होने जा रहा है बड़ा काम, स्थापित होंगे उत्कृष्टता केंद्र

गुजरात के राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) में चिकित्सा उपकरणों में उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक टेंडर आमंत्रित की गई हैं। इस परियोजना का मकसद मेडिकल डिवाइस सेक्टर में रिसर्च और विकास क्षमताओं को बढ़ाना है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 3, 2025 13:06
gujarat news
gujarat news

भारत सरकार के उपक्रम WAPCOS लिमिटेड ने गुजरात के राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) में मेडिकल डिवाइस में उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक टेंडर्स आमंत्रित की हैं। इस परियोजना का उद्देश्य मेडिकल डिवाइस सेक्टर में रिसर्च और विकास क्षमताओं को बढ़ाना है।

परियोजना की अनुमानित लागत 17,63,13,633 (₹17.63 करोड़) है, जिसमें सभी कर शामिल हैं। टेंडर प्रोसेस अनुभवी और सक्षम बोलीदाताओं के लिए खुली है जो निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं। गांधीनगर के पलाज में वायु सेना स्टेशन के सामने स्थित इस परियोजना के 15 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है, जिसमें तीन महीने की अतिरिक्त परीक्षण अवधि भी शामिल है।

---विज्ञापन---

कहां से करें डॉक्यूमेंट डाउनलोड

इच्छुक बोलीदाता www.wapcos.co.in और https://etenders.gov.in/eprocure/app से टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन बोली जमा करने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल, 2025 है, जबकि तकनीकी बोली खोलने की तारीख 23 अप्रैल, 2025 है। गांधीनगर में WAPCOS के SSP कार्यालय में 7 अप्रैल, 2025 को बोली- बैठक से पहले निर्धारित की गई है।

एनआईपीईआर गुजरात में चिकित्सा उपकरणों में उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण डिटेल्ड तकनीकी स्पेसिफिकेशन और अप्रूवल स्ट्रक्चर डिजाइनों का पालन करते हुए, WAPCOS लिमिटेड की देखरेख में किया जाएगा। ठेकेदार टेंडर डॉक्यूमेंट और प्रभारी इंजीनियर के निर्देशों के अनुसार सामग्री की खरीद, परिवहन और सभी कार्यों के अमल में लाने के लिए जिम्मेदार होगा।

---विज्ञापन---

अधिकारियों से लेनी होगी मंजूरी 

परियोजना के लिए निर्माण प्रगति का मंथली ड्रोन वीडियो डॉक्यूमेंटेशन और फेज वाइज प्लानिंग के लिए PERT/CPM चार्ट पेश करना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त, ठेकेदार को स्थानीय अधिकारियों से सभी जरूरी अप्रूवल, NoCs और मंजूरी लेनी होगी, साथ ही संबंधित लागत ठेकेदार द्वारा की जाएगी। परफॉर्मेंस अप्रूवल स्ट्रक्चर और सर्विस डायग्राम, BOQs और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के अनुरूप होगा, जिससे हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड को सुनिश्चित किया जा सकेगा। ज्यादा जानकारी के लिए, बोलीदाताओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और संशोधनों या परिशिष्टों (Amendments or Addendums) के बारे में अपडेट का पालन करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें-  फाइटर प्लेन क्यों हुआ क्रैश? भारतीय वायुसेना ने बताई वजह, हादसे में गई एक पायलट की जान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 03, 2025 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें