Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Gujarat Assembly Election 2022: टिकट काटे जाने पर छह बार के MLA मधु श्रीवास्तव ने की BJP से बगावत, बोले- निर्दलीय लड़ूंगा

Gujarat Assembly Election 2022: वडोदरा की वाधोडिया सीट से 6 बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने अपनी भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर दी है। दबंग माने जाने वाले मधुभाई श्रीवास्तव ने बीजेपी से इस्तीफे का ऐलान किया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि 10 नवंबर को भाजपा ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 13, 2022 13:57
Share :

Gujarat Assembly Election 2022: वडोदरा की वाधोडिया सीट से 6 बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने अपनी भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर दी है। दबंग माने जाने वाले मधुभाई श्रीवास्तव ने बीजेपी से इस्तीफे का ऐलान किया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

बता दें कि 10 नवंबर को भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 182 में से 160 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट में मधु श्रीवास्तव का नाम नहीं था। टिकट काटे जाने के बाद मधु श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद उचित कदम उठाने की बात कही थी।

निर्दलीय विधायक के तौर पर ही हुई थी करियर की शुरुआत

मधु श्रीवास्तव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत निर्दलीय विधायक के तौर पर की थी। साल 1995 में वे पहली बार निर्दलीय विधायक के तौर पर चुने गये थे। कुछ महीनों के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। 1995 के बाद से वे वाधोडिया सीट से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं।

मधु गुजरात के 2002 के बेस्ट बेकरी मामले में आरोपी रहे हैं। कहा जाता है कि मधु श्रीवास्तव खुद को पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी बताते हैं।

बेटे को टिकट न मिलने पर भी जताई थी नाराजगी

जानकारी के मुताबिक, मधु श्रीवास्तव पहले भी निकाय चुनाव में बेटे को टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी। वाधोडिया विधानसभा सीट पर 1962 से अब तक 13 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें मधु श्रीवास्तव ने छह बार जीत दर्ज की है।

2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मधु श्रीवास्तव को 63,049 वोट मिले थे। उन्होंने निर्दलीय धर्मेन्द्र सिंह वाधेला को हराया था। 2012 के चुनाव में मधु श्रीवास्त को 65,851 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के जयेश पटेल को 60,063 वोट मिले थे।

First published on: Nov 13, 2022 01:57 PM
संबंधित खबरें