Gujarat Weather Update: गुजरात में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इसके साथ ही राज्य के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। राज्य के लोगों को सुबह और शाम को ठंड और दोपहर में गर्मी महसूस हो रही है। राज्य से अब ठंड धीरे-धीरे जा रही है और गर्मी बढ़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अहमदाबाद केंद्र के वैज्ञानिक प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुजरात में अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। अगले 5 दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा, लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। अब मौसम बदल रहा है, जिसमें जमीन थोड़ी गर्म हो रही है। राज्य में फिलहाल तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यदि हवा पूर्व से चलेगी, तो दक्षिण में थोड़ी गर्मी पड़ने लगेगी।
Gujarat is set for a hot spell, with inland areas soaring to 36°-37°C from mid-week onwards. This heatwave-like trend will persist for 6-8 days, with nights remaining relatively comfortable. #Skymet #WeatherUpdate #Gujarat #Gujaratnews #NEWS
Read more: https://t.co/7YqSaKbcXs— Skymet (@SkymetWeather) February 11, 2025
---विज्ञापन---
राज्य के शहरों का तापमान
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुजरात में सबसे कम तापमान नलिया में 12 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही गांधीनगर में 12.5 डिग्री, डीसा में 13.4 डिग्री, अहमदाबाद में 14 डिग्री, राजकोट और वडोदरा में 15.8 डिग्री और सूरत में 18 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उनके अनुसार, अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर बह रही हैं। हवा की दिशा बदलते ही लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के इस शहर में बनेगा देश का पहला Green Recharge Station, सोलर बसों को करेगा रिचार्ज
तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट
वहीं, गुजरात से प्रयागराज जाने वालों को उत्तर प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान भी जानना जरूरी है। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट आया है। अगले 24 से 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद इसमें फिर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। यह फरवरी के इस हफ्ते तक देखा जाएगा।