गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए सरकार राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खास ध्यान दे रही है। इस विकास के लिए राज्य सरकार केंद्र की सरकार की योजनाओं का भी पूरा लाभ ले रही है। इसी कड़ी में राज्य ने केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपने 6 रेलवे स्टेशनों का रिडेवेलपमेंट किया है। इसमें गुजरात के हापा, कनालू, जाम वंथली, मीठापुर, ओखा और जामनगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन सभी रेलवे स्टेशनों पर पीएम मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नई सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।
અમૃત ભારત સ્ટેશન યોજના હેઠળ જામનગરના હાપા રેલવે સ્ટેશનને પણ વિકસાવવામાં આવ્યું
---विज्ञापन---હાપા રેલવે સ્ટેશન વિસ્તારના રહેવાસીઓ અને ઉદ્યોગો માટે એક મહત્વપૂર્ણ રેલ સંપર્ક તરીકે કાર્ય કરે છે@narendramodim @RailMinIndia @WesternRly@AshwiniVaishnaw @drmadiwr #AmritBharatStation pic.twitter.com/OUXFKkKdcb
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) May 20, 2025
---विज्ञापन---
खास है जामनगर का यह रेलवे स्टेशन
इस बारे में जानकारी देते हुए राजकोट डिवीजन के प्रमुख अश्विनी कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ पाने वाले रेलवे स्टेशनों में जामनगर शहर का हापा रेलवे स्टेशन बहुत खास है। इस रेलवे स्टेशन से कई एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। इसके अलावा सौराष्ट्र एक्सप्रेस और सौराष्ट्र मेल समेत कई ट्रेनें इस स्टेशन पर रुकती भी हैं। वहीं, हर रोज हापा रेलवे स्टेशन पर औसतन 716 यात्री आते हैं।
यह भी पढ़ें: Gujarat: नवसारी में बनेंगे Sports Court, लुंसीकोई फील्ड का होगा कायाकल्प
इतना बदल गया रेलवे स्टेशन
हापा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 12.79 करोड़ रुपये का खर्च मंजूर किया गया था। अब इस रेलवे स्टेशन के रिडेवेलपमेंट का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की चौड़ाई को बढ़ाया गया है। वहीं, बुजुर्गों और सामान लेकर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म 1 और 2 की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त दिव्यांगों के लिए सुलभ शौचालय, दोपहिया वाहन पार्किंग, और चार पहिया वाहन पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही रेस्ट रूम को भी मॉडर्नाइज किया गया है।