TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Video: तेजगढ़ में पेड़ से टकराई कार, विस्फोट के बाद जिंदा जला चालक

तेजगढ़ से ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट:  गुजरात के तेजगढ़ रेलवे फाटक के पास आज सुबह एक वेगन आर कार पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद तेज धमाके बाद कार में आग लग गई। इससे पहले की चालक गेट खोकर कार से निकल पाता कार में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। जिससे चालक जिंदा जल गया। पुलिस […]

आग लगने से जलती कार
तेजगढ़ से ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट:  गुजरात के तेजगढ़ रेलवे फाटक के पास आज सुबह एक वेगन आर कार पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद तेज धमाके बाद कार में आग लग गई। इससे पहले की चालक गेट खोकर कार से निकल पाता कार में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। जिससे चालक जिंदा जल गया। पुलिस के अनुसार कार चालक की मौके पर ही जलने से मौत हो गई है। [videopress SY6d5qIM] जानकारी के मुताबिक कार चालक बड़ोदरा से छोटा उदेपुर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में तेजगए़ फाटक के पास यह हादस हुआ। बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी कीट लगी हुई थी। [videopress 1PKauOkR]   आग लगने के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए कार एक्सपर्ट को बुलाया गया है। हादसे के बाद आसपास से गुजर  रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन इतने पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। [videopress bgKMofez] पुलिस के अनुसार  मरने वाले की पहचान हितेश महेशभाई पटेल के रूप में हुई है। वड़ोदरा का रहने वाला था। उसके परिजनों का बयान लिया जा रहा है। हादसे की जांच की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---