Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का आह्वान किया है। उन्होंने गुजरात के सूरत में कथावाचन के दौरान आह्वान करते हुए कहा कि अगर गुजरात के लोग एकजुट हों तो न केवल भारत बल्कि वे पाकिस्तान को भी एक हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं।
गुजरात के सूरत में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस दिन गुजरात के लोग इस तरह एकजुट हो जाएंगे, भारत ही नहीं, हम पाकिस्तान को भी एक हिंदू राष्ट्र बना देंगे।
"भारत क्या हम तो पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे"
◆ धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
---विज्ञापन---Dhirendra Shastri | #DhirendraShastri | Pakistan pic.twitter.com/8801ncsWZl
— News24 (@news24tvchannel) May 29, 2023
बागेश्वर धाम प्रमुख ने शनिवार (27 मई) को सूरत में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। बता दें कि इससे पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचन के दौरान हिंदू राष्ट्र का आह्वान कर चुके हैं। बागेश्वर धाम के महंत को बुधवार (24 मई) को मध्य प्रदेश सरकार से वाई श्रेणी सुरक्षा कवर मिला है।
कार्यक्रमों में भीड़ को देखकर बढ़ाई गई थी सुरक्षा
धीरेंद्र शास्त्री के हाल के कार्यक्रमों में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा दी गई थी। मप्र सरकार ने अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह किया है कि यदि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम उनके राज्य में आयोजित किए जाते हैं तो उन्हें समान स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाए।