---विज्ञापन---

Cyclone Biparjoy: गुजरात की ओर इस रफ्तार से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान; IMD का रेड अलर्ट जारी, स्कूल बंद, धारा 144 लागू

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए आईएमडी (IMD) ने गुजरात के सभी जिलों में 14 जून के लिए ऑरेंज और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 15 जून से लैंडफॉल होगा। बताया गया है कि इसके बाद चक्रवात उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 12, 2023 16:49
Share :
Cyclone Biparjoy, Cyclonic storm, Gujarat News, Cyclone Biparjoy in Gujarat, IMD Alert, section 144

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए आईएमडी (IMD) ने गुजरात के सभी जिलों में 14 जून के लिए ऑरेंज और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 15 जून से लैंडफॉल होगा। बताया गया है कि इसके बाद चक्रवात उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) दिशा की ओर बढ़ेगा।

सभी स्कूलों को बंद कराया गया

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के कच्छ के तटीय इलाकों में 15 जून को चक्रवात बिपरजॉय की गंभीरता को देखते हुए धारा 144 (चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक) लगाई गई है। सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 16 जून तक धारा 144 लागू रहेगी। इसके साथ ही कांडला बंदरगाह को 15 जून से पहले खाली कराया गया है।

---विज्ञापन---

एनडीआरएफ की टीमें रवाना

एनडीआरएफ की ओर से कहा गया है कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण एहतियात के तौर पर हमने मुंबई में पहले से उपलब्ध तीन टीमों के अलावा दो और टीमों को तैनात किया है। इसके अलावा, हमने चार अन्य टीमों को गुजरात भेजा है क्योंकि चक्रवात बिपरजॉय का वहां ज्यादा प्रभाव होने की आशंका है। साथ ही पुणे में भी हमारी टीमें तैयार हैं।

मुंबई में कम दिखेगा असरः आईएमडी

इसके अलावा IMD ने मुंबई और ठाणे के लिए येलो अलर्ट जारी किया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि चक्रवात बिपरजॉय मुंबई से करीब 500-600 किमी दूर है। इसके यहां टकराने की आशंका को देखते हुए मुंबई और ठाणे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मुंबई और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (पश्चिमी भारत) के प्रमुख सुनील कांबले ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय वर्तमान में मुंबई से लगभग 500-600 किलोमीटर दूर है।

गुजरात में मंत्रियों ने संभाला मोर्चा

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि चक्रवात का मुंबई पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा। यहां बारिश और हवा की गति में वृद्धि देखी जा सकती है। उधर, 15 जून को गुजरात में चक्रवाती तूफान की स्थिति को देखते हुए कई राज्य मंत्रियों को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री ऋषिकेश पटेल और प्रफुल्ल पंसुरिया कच्छ क्षेत्र संभालेंगे, हर्ष सांघवी देवभूमि द्वारका में होंगे और मुलु बेरा को जामनगर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

इस रफ्तार से बढ़ रहा तूफान

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात 5 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है और 14 जून के बाद अपनी दिशा बदलेगा। 125-135 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाला एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान तट से 15 जून की दोपहर टकराने की आशंका है। सौराष्ट्र, कच्छ में 14-15 जून को भारी बारिश होगी।

आईएमडी महानिदेशक ने कहा है कि हमने सभी जिलों में 14 जून के लिए ऑरेंज और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 15 जून से हम इसमें लैंडफॉल देखेंगे और उत्तर की ओर बढ़ेंगे। हम लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील करते हैं।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 12, 2023 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें