TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Statue Marriage: प्यार अमर हो गया! प्रेमी जोड़े की आत्महत्या के बाद परिवार ने मूर्ति बनाकर कराई शादी

Statue Marriage: गुजरात में प्यार, सुसाइड और फिर शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। छह महीने पहले एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली थी। अब दोनों के परिजन ने आपसी सहमति से अपने दोनों बच्चों की मूर्ति बनवाई और फिर दोनों की शादी कराई। मामला तापी जिले का है। और पढ़िए –Netflix Watch […]

Statue Marriage: गुजरात में प्यार, सुसाइड और फिर शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। छह महीने पहले एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली थी। अब दोनों के परिजन ने आपसी सहमति से अपने दोनों बच्चों की मूर्ति बनवाई और फिर दोनों की शादी कराई। मामला तापी जिले का है। [videopress 9BpLrj6C] और पढ़िए –Netflix Watch History को करना चाहते हैं डिलीट, जानिए तरीका…

अगस्त 2022 को प्रेमी जोड़े ने की थी आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक, गणेश और रंजना दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के परिजन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन रंजना और गणेश को एक साथ रहना था। जब दोनों के परिवारवाले शादी को तैयार नहीं हुए तो गणेश और रंजना ने खौफनाक कदम उठाते हुए अगस्त 2022 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दोनों के परिवार ने अब इसलिए कराई शादी

प्रेमी जोड़े के आत्महत्या के बाद गणेश और रंजना के परिवारों को लगा कि दोनों बच्चों ने उनकी जिद की वजह से तंग आकर आत्महत्या की है। दोनों के परिजन को लगा कि अगर वे जिंदा रहते तो एक साथ रह सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। परिवार के सदस्यों को जब पश्चताप हुआ तो उन्होंने गणेश और रंजना की शादी का फैसला लिया। उन्होंने उनकी मूर्तियां बनवा दीं। रीति-रिवाजों का पालन करते हुए उनकी शादी कराई गई। और पढ़िए –Oppo A78 5G Smartphone की बिक्री शुरू, ऐसे पाएं 5899 रुपये की छूट! शादी के लिए इसलिए पहले तैयार नहीं था परिवार लड़की के दादा भीमसिंह पड़वी ने कहा कि लड़का हमारे दूर के परिवार से ताल्लुक रखता था, जिसके चलते वे शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन हमने देखा कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और इसलिए दोनों परिवारों को यह आइडिया (Statue Marriage) आया। फिर दोनों के परिजनों ने गणेश और रंजना की मूर्ति बनवाई और 14 जनवरी को पूरे रीति-रिवाज से शादी करा दी। और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---