Congress MLA File Complaint Against BJP MP: गुजरात के जूनागढ़ में राजैनितक पारा एका-एक बढ़ गया है। यहां कांग्रेस विधायक चुडासमा और भाजपा सांसद चुडासमा के बीच का विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। जूनागढ़ से कांग्रेस विधायक विमल चुडासमा ने पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में विधायक चुडासमा ने बताया कि जूनागढ़ से भाजपा सांसद राजेश चुडासमा से उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने अपनी शिकायत में सांसद राजेश चुडासमा के साथ 8 और लोगों पर हमले की साजिश की आशंका जताई है।
लिखित शिकायत में लगाए आरोप
सोमनाथ के कांग्रेस विधायक विमल चुडासमा ने सोमवार को चोरवाड पुलिस स्टेशन में अपनी जान को खतरा होने की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस में एक लिखित शिकायत देते हुए कहा है की भाजपा सांसद राजेश चुडासमा सहित 8 लोगों से उनको और उनके परिवार की जान को खतरा है। विमल चुडासमा ने आरोप लगाया है कि मोहन चुडासमा ने उन्हें फोन पर धमकी दी है। विधायक ने अपनी लिखित शिकायत में ये भी बताया कि धमकी देने वाले मोहन चुडासमा रिश्ते में सांसद राजेश चुडासमा के चाचा हैं। इतना ही नहीं, विधायक विमल चुडासमा ने यह भी आरोप लगाया है कि वह सांसद राजेश चुडासमा से उनके परिवार के सदस्यों को भी खतरा है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सत्ता में लौटी तो महिलाओं को 15,000 रुपये सालाना देगी सरकार, छत्तीसगढ़ सीएम का बड़ा ऐलान
याचिकाकर्ता विधायक विमल चुडासमा ने लिखित शिकायत की एक-एक राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को भी भेजी है।
आत्महत्या मामले में पहले भी आ चुका है नाम
बता दें कि, इसी साल गिरसोमनाथ के नामचीन डॉ. अतुल छग की आत्महत्या मामले में भी भाजपा सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता का नाम सामने आया था। अब सांसद राजेश चुडासमा के खिलाफ विधायक विमल चुडासमा ने भी चोरवाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद से ही जिले में राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है।