---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के लोगों को सिटी बस का मिलेगा लाभ, पहले चरण में 16 रूट फाइनल

Gujarat Will Get The Benefit Of City Bus: गुजरात के भावनगर महानगरपालिका लोगों को सिटी ई-बस की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, भावनगर को ई-बसें आवंटित की जाएंगी। इससे पहले सिटी बस सेवा शुरू करने की घोषणा हुई थी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 5, 2025 19:36
Gujarat Will Get The Benefit Of City Bus
Gujarat Will Get The Benefit Of City Bus

Gujarat Will Get The Benefit Of City Bus: गुजरात के भावनगर में नागरिकों को सिटी ई-बस की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि भावनगर को 100 ई-बसें आवंटित की जाएंगी। वर्तमान में लोगों को पर्याप्त सिटी बस सुविधा नहीं मिल पाती है और लोग अधिक किराया देकर निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं। नगर निगम ने ई-बस के आने से पहले रोडमैप तैयार कर लिया है। पहली स्टेज में 16 रूट तय किए गए हैं। इसके साथ ही 28 किलोमीटर तक ई-बस सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए शहर के किनारे प्रशासनिक भवन सहित बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।

भावनगर कर रहा है विकास

भावनगर तेजी से विकास कर रहा है और एक महानगर के रूप में जाना जाता है। फिलहाल इस महानगर में लोगों के लिए सिटी बस की सुविधा बहुत कम है। क्योंकि शहर में केवल एक ही सिटी बस है और वह भी भारतनगर में केवल एक ही रूट पर चल रही है। इतना ही नहीं, लोग निजी वाहनों का सहारा लेने को मजबूर हैं। ऐसी में भावनगर के निवासियों को राहत मिली है जब केंद्र सरकार ने घोषणा की कि वह उन्हें 100 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराएगी।

---विज्ञापन---

नगर निगम ने किया रोडमैप तैयार

सरकार की घोषणा के बाद नगर निगम ने टेंडर जारी कर 7 से 8 महीने पहले एजेंसी को काम सौंप दिया और ई-बस डिपो के लिए एडमिन बिल्डिंग, चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग एरिया समेत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। एजेंसी ने प्रशासनिक भवन की संरचना भी तैयार कर ली है। सरकार की घोषणा के बाद नगर निगम ने रोडमैप तैयार कर लिया है, जिसमें 16 रूट तय किए गए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को लाभ मिलेगा। सीहोर, वरतेज, देवगाना, भंडारिया सहित 28 किलोमीटर तक के क्षेत्रों को भी योजना में शामिल किया गया है। इसके अलावा, वह रूट भी जिस पर ई-बस चलाई जाएगी। इनमें से दो स्थानों, देसाई नगर और चित्रा क्षेत्रों में बस स्टॉप भी बनाए गए हैं।

पीएम ई-बस सेवा योजना

पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की जाएंगी। भावनगर को भी योजना में शामिल किया गया है। सरकार भावनगर की जनसंख्या के अनुपात में 100 ई-बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगी। हालांकि, यात्री यातायात और यात्रियों के लिए मार्गों की उपयुक्तता को ध्यान में रखते हुए मार्गों का फैसला लिया गया है।

---विज्ञापन---

लोगों का बचेगा समय

टीईवी मार्ग को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें शहर से 30 किलोमीटर तक के ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने का प्रयास किया गया है। इसके बाद, नगर निगम ने टेंडर प्रोसेस पूरा कर लिया है और शहर के बाहरी इलाके में टॉप 3 सर्किल के पास अधेवाड़ा में 100 बसों को मिलाने के लिए 18 करोड़ रुपये की लागत से ई-बस डिपो का बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है। वहीं स्टैंडिंग चेयरमैन राजूभाई रबाडिया ने कहा कि हम लोगों को ई-बस सुविधा देने के लिए तैयार हैं। 150 पिकअप पॉइंट स्थापित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में बनेगा 2000 बेड का नया अस्पताल, एक ही जगह मिलेंगी ये सुविधाएं

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 05, 2025 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें