TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मौलाना का निकला पाकिस्तानी कनेक्शन, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है जांच

गुजरात के अमरेली जिले के एक मदरसे में मौलाना के पाकिस्तानी संगठनों से कथित संपर्क की जांच शुरू हो गई है। मोबाइल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े सोशल मीडिया ग्रुप मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है।

ठाकुर भूपेंद्र सिंह/ अहमदाबाद गुजरात के अमरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मौलाना के पाकिस्तानी कनेक्शन की बात सामने आ रही है। जिले के एक मदरसे में मौलाना के संदिग्ध संबंधों की खबर से हड़कंप मच गया है। धारी थाने में मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है और अब पुलिस उनकी संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि धारी के हिमखीमडिवार क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में एक मौलाना पहुंचे, जिन पर संदेह है कि वे पाकिस्तानी संगठनों के संपर्क में रहे हैं। पुलिस की अब तक की जांच में मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख के मूल निवास का कोई प्रमाण नहीं मिला है, जिससे संदेह और गहरा गया है।

मौलाना की जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

जब पुलिस ने मौलाना के मोबाइल की जांच की, तो उसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सोशल मीडिया ग्रुप्स पाए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मौलाना को हिरासत में ले लिया है। अमरेली SOG की टीम ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस की पूछताछ में मौलाना ने अहमदाबाद के जुहापुरा का निवासी होने का दावा किया, लेकिन उसके पास इसका कोई प्रमाण नहीं था। यह भी पढ़ें : जूनागढ़ की वर्धमान जिनिंग मिल में लगी आग; 4 करोड़ की कपास जलकर राख अमरेली SP संजय खरात की निगरानी में मौलाना से पूछताछ जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कितने समय से अहमदाबाद और अमरेली में रह रहा था? अमरेली स्थित मदरसे में उससे कौन-कौन मिलने आता था? और पाकिस्तान से उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे?


Topics: