---विज्ञापन---

Gujarati Natwarlal: ‘नटवरलाल’ किरण पटेल की पत्नी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप?

Gujarati Natwarlal: अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठग किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मालिनी पटेल ने शहर में एक सीनियर सिटीजन के बंगले पर कब्जा करने की कोशिश की थी। बता दें कि किरण पटेल को इस महीने की शुरुआत में प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में एक […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 28, 2023 16:00
Share :
Ahmedabad, Kiran Patel, Malini Patel

Gujarati Natwarlal: अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठग किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मालिनी पटेल ने शहर में एक सीनियर सिटीजन के बंगले पर कब्जा करने की कोशिश की थी। बता दें कि किरण पटेल को इस महीने की शुरुआत में प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में एक टॉप अफसर के रूप में पेश करने और जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बंगला हड़पने के मामले में किरण पटेल पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उसकी पत्नी मालिनी पटेल को मामले में सह-आरोपी के रूप में नामित किया गया था। FIR में कहा गया है कि किरण पटेल ने अहमदाबाद के एक पॉश इलाके में PMO में प्रथम श्रेणी के अधिकारी के रूप में खुद को पेश कर एक बंगले पर कब्जा करने की कोशिश की थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Gujarat News: 5 साल चला पीएम मोदी की तस्वीर फाड़ने का मामला, कांग्रेस विधायक पर कोर्ट ने लगाया इतने का जुर्माना

फरवरी 2022 का है मामला

मामले में शिकायतकर्ता जगदीश चावड़ा (63) का शिलाज इलाके में एक बंगला है, लेकिन वह निजी कारणों से इसे बेचना चाहते थे। फरवरी 2022 में किरण पटेल ने चावड़ा से संपर्क किया और खुद को रियल एस्टेट एजेंट बताया। किरण ने बंगले के मालिक से कहा कि अगर उसके बंगले का रिनोवेशन कराया जाए तो उसे अच्छी कीमत मिल जाएगी।

---विज्ञापन---

प्राथमिकी के मुताबिक पटेल, उसकी पत्नी मालिनी और एक इंटीरियर डिजाइनर ने चावड़ा की सहमति के बाद बंगले के रिनोवेशन का काम शुरू कर दिुया। तीनों ने चावड़ा से किश्तों में 35 लाख रुपये लिए। मरम्मत का काम शुरू होने के बाद चावड़ा अपने दोस्त के घर रहने चला गया। कुछ देर बाद चावड़ा को पता चला कि किरण पटेल और उनकी पत्नी ने बंगले के बाहर अपनी नेम प्लेट लगा रखी है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 28, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें