Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ahmedabad Plane Crash : सुमित सभरवाल-क्लाइव कुंदर कौन? जो उड़ा रहे थे एअर इंडिया की फ्लाइट

Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। एअर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आइए जानते हैं कि कौन उड़ा रहा था फ्लाइट?

गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश।
Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का पैसेंजर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के दौरान प्लेन क्रैश हो गया। आसमान से जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। अब सवाल उठता है कि एअर इंडिया फ्लाइट का पायलट कौन थे? नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गया। इस विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 यात्री मौजूद थे। सुमित सभरवाल के पास विमान की कमान थी और प्लेन उड़ा रहे थे। कैप्टन सुमित सभरवाल के पास 8200 घंटे उड़ान भरने का अनुभव है। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे और वे फ्लाइट के को पायलट थे। उनके पास 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था। यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन, सांसद का दावा

फर्स्ट ऑफिसर कौन होता है?

आमतौर पर फ्लाइट में दो पायलट होते हैं, जिसमें एक कैप्टन होता है, जिसके पास प्लेन उड़ाने की जिम्मेदारी होती है। पायलट के साथ एक फर्स्ट ऑफिसर होता है, जो जूनियर पायलट होता है। 5 साल के एक्सपीरियंस के बाद किसी भी फर्स्ट ऑफिसर को कैप्टन बनाया जाता है। यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash : सुमित सभरवाल-क्लाइव कुंदर कौन? जो उड़ा रहे थे एअर इंडिया की फ्लाइट


Topics:

---विज्ञापन---