---विज्ञापन---

गुजरात

Ahmedabad: चंडोला तालाब पर फिर होगी बुलडोजर कार्रवाई, 8 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त

गुजरात के अहमदाबाद के चंदोला तालाब क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू किया है। दूसरी स्टेज में 8 हजार अवैध मकानों को गिराया जाएगा, जबकि पहली स्टेज में 3 हजार अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला था।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 20, 2025 09:41
ahmedabad illegal constructions
ahmedabad illegal constructions

गुजरात के अहमदाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने आज यानी 20 मई मंगलवार को सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आज शहर के चंदोला तालाब इलाके में दूसरी स्टेज के तहत करीब 8 हजार अवैध मकानों को ढहाया जाएगा। पहली स्टेज में इलाके के लगभग 3 हजार मकानों पर बुलडोजर चलाए गए थे। अवैध मकानों पर कार्रवाई के दूसरी स्टेज के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। प्रशासन ने कार्रवाई को बिना किसी बाधा के चलाने के लिए 75 बुलडोजर और 150 डंपर तैनात किए हैं। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

बांग्लादेशी नागरिकों के ज्यादातर मकान अवैध

पहले चरण में लगभग 3 हजार अवैध मकानों को ढहाया गया था, जिनमें ज्यादातर घर अवैध बांग्लादेशियों के थे। वहीं, अब दूसरे चरण में भी प्रशासन 8 हजार अवैध निर्माणों को टारगेट बना रहा है। गुजरात पुलिस ने पिछले कुछ हफ्तों में हजारों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनमें से बड़ी संख्या में अहमदाबाद में रह रहे बांग्लादेशी भी शामिल हैं। चंदोला लेक इलाके में चल रही इस कार्रवाई का मकसद सिर्फ अवैध कब्जों को हटाना और घुसपैठियों पर लगाम कसनी है।

---विज्ञापन---

अवैध कब्जे की शुरुआत कब हुई? 

लंबे समय से चंदोला लेक का इलाका अवैध बांग्लादेशियों का गढ़ बना हुआ था, जहां ह्यूमन ट्रैफिकिंग और फेक डॉक्यूमेंट्स का जाल फैला था। अवैध कब्जे की शुरुआत 1970 में हुई, जब यहां बड़ी संख्या में माइग्रेंट के लिए बस्तियां बसाई गईं। 2002 में एक NGO ने इस एरिया में सियासत नगर नाम से एक बस्ती बसाई थी। इसके बाद 2010 से लेकर 2024 के बीच चंदोला झील की जमीन पर अवैध कब्जे बढ़ोतरी होने लगी। प्रशासन के मुताबिक, इस इलाके में लोगों ने कई बड़े अवैध निर्माण किए, जिनमें कई बांग्लादेशी नागरिक भी मौजूद थे।

स्थानीय लोगों ने की थी ये मांग

गुजरात हाईकोर्ट में पहली स्टेज के दौरान लोकल लोगों ने जाकर डिमोलिशन रोकने को लेकर मांग की थी, लेकिन गुजरात कोर्ट ने तालाब पर बने सभी निर्माणों को अवैध करार देते हुए डिमोलिशन पर रोक नहीं लगाई थी। इसके बाद प्रशासन ने 4 हजार अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए थे। अब दूसरी स्टेज में बाकी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके तालाब का हिस्सा खाली करवाया जाएगा। प्रशासन यह भी नजर रखेगा कि खाली जगह पर फिर दोबारा कोई अवैध निर्माण न हो।

ये भी पढ़ें- साइबर पुलिस खुद ही बन गई ठगी का शिकार, EMail ID हैक, बैंकों के साथ होने वाला था बड़ा कांड!

First published on: May 20, 2025 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें