अहमदाबाद के पालडी इलाके में महिला वाहन चालक पर हाथ उठाने वाले ट्रैफिक पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, एन डिवीजन पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जयंतीभाई बलदेवभाई झाला को इस मामले में तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि महिला ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा था, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका और आईडी कार्ड मांगा. इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मी को अपशब्द कहे और पुलिस का आईडी कार्ड फेंक दिया, जिससे विवाद बढ़ गया. पुलिस ने महिला के खिलाफ ट्रैफिक में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.
ट्रैफिक डीसीपी पश्चिम भावना पटेल ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला पहले भी ट्रैफिक पुलिस से बहस कर चुकी है, और पूरे मामले की जांच जारी है.
---विज्ञापन---
खबर अपडेट की जा रही है…
---विज्ञापन---