Delhi Stabbing Video: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में 21 साल की लड़की को उसके 22 साल के दोस्त ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि आरोपी इस बात से नाराज था कि लड़की ने उससे बात करना छोड़ दिया था।
आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया। उसकी पहचान सुखविंदर सिंह (22) के रूप में हुई है।
और पढ़िए –कंझावला कांड: कार के अंदर मौजूद थी लड़की? अब तक कोई सुराग नहीं मिला
#WATCH | A 22-year-old youth namely Sukhvinder arrested for stabbing a girl in Adarsh Nagar area on Jan 2. Both were friends &due to some dispute, he stabbed her 3-4 times.The girl is admitted to a hospital&her condition is stable: Delhi Police
---विज्ञापन---(CCTV visuals confirmed by police) pic.twitter.com/VLMvdmWGuH
— ANI (@ANI) January 4, 2023
दोनों के बीच लंबे समय से थी दोस्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की आरोपी से कई सालों से दोस्ती थी, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों की दोस्ती में खटास आ गई। इसके बाद युवती ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया। आरोपी इसी बात से नाराज था और उसने सोमवार को लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया।
बाद में पुलिस को पता चला कि वह अंबाला भाग गया था और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, घायल युवती को दिल्ली के जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें