---विज्ञापन---

VVIP लोग थे ISIS आतंकियों के निशाने पर, देश में बड़ा धमाका करने की रच रहे थे साजिश, ऐन मौके पर दबोचा

VVIP target of ISIS terrorists planning to cause a big blast in the country: दिल्ली (दीपक द्विवेदी)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकियों को दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ से आखिरकार सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है । इनसे पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं यह देश में बड़ी […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 2, 2023 17:00
Share :
VVIP लोग थे ISIS आतंकियों के निशाने पर, देश में बड़ा धमाका करने की रच रहे थे साजिश, ऐन मौके पर दबोचा

VVIP target of ISIS terrorists planning to cause a big blast in the country: दिल्ली (दीपक द्विवेदी)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकियों को दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ से आखिरकार सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है । इनसे पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं यह देश में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे और इसके साथ साथ देश के बड़े लोग भी इनके निशाने पर थे, जिनको यह निशाना बनाने वाले थे। बताया जा रहा है कि इनका पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है, जिनके दिशा निर्देश पर यह बम बनाने की ट्रेनिंग भी ले चुके थे। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी स्पेशल सेल HGS धालीवाल के मुताबिकदिल्ली से गिरफ्तार मोहम्मद शाहनवाज मुख्य आरोपी है और इसके साथ-साथ 2 अन्य साथी मोहम्मद रिजवान अशरफ और मुहम्मद अशरफ वारिसी को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद ये जानकारी सामने आई है कि ये आतंकी देश में बड़ा धमाका करने के साथ-साथ VVIP लोगों को अपना टार्गेट बनाने वाले थे।

बम बनाने की समाग्री और लिटरेचर भी हुआ बरामद 

मोहम्मद शाहनवाज को जैतपुर से सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। रिजवान अशरफ को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया । मोहम्मद असरस वारीसी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है । धालीवाल के मुताबिक एक्सप्लोसिव बड़ी खेप शाहनवाज के घर से बरामद हुई है शाहनवाज के घर से पिस्टल, पाइप और बम बनाने के समाग्री और लिटरेचर भी बरामद हुआ है। पाकिस्तान के गुर्गे के संपर्क में थे। साथ ही शाहनवाज के पास से लिटरेचर बरामद हुआ है, जिसमे बम बनाने के बारे में लिखा है। नॉर्थ इंडिया और वेस्टर्न इंडिया में बड़ी आतंकी साजिश रचने वाले थे इसके लिए उन्होंने गुजरात और अहमदाबाद में भी रेकी की भी की थी।

---विज्ञापन---

तीन आतंकी आईएसआईएस के गिरफ्तार किए गए

जानकारी के मुताबिक, इनको सारे दिशा-निर्देश क्रॉस बॉर्डर पाकिस्तान से दिए जा रहे थे। मोहमाद रिजवान भागा हुआ है, उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम लगी है। फिलहाल कुल तीन आतंकी आईएसआईएस के गिरफ्तार किए गए हैं। मोहम्मद शाहनवाज माइनिंग इंजीनियर है, यह काफी पढ़ा लिखा व्यक्ति है। इंटरनेट पर काफी सक्रिय है और इसकी बीवी कन्वर्टेड मुस्लिम है। पत्नी का नाम शांति पटेल था शादी के बाद इसने अपना नाम मरियम रख लिया था। इसके अलावा सोमवार की सुबह मोहम्मद रिजवान मौलाना को भी गिरफ्तार किया गया है और मोहमद रिजवान अभी फरार है।

देश में बड़ा धमाका करने की रच रहे थे साजिश

मोहम्मद शाहनवाज आलम हजारीबाग झारखंड का रहने वाला है और उसके पास बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री है। इससे के साथ ही वारिसी भी झारखंड का रहने वाला है और उसने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी बीटेक पीएचडी की है। वहीं, मोहम्मद रिजवान अशरफ मौलाना है और यह आजमगढ़ का रहने वाला है। इसके साथ ही इसने गाजियाबाद से बीटेक किया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी VVIP लोगों को टारगेट करने वाले थे और बड़ा धमाका करने वाले थे। जिससे ज्यादा से जायदा हानि हो। पाकिस्तान से इनका कनेक्शन है और अहमदाबाद ब्लास्ट से उनका कनेक्शन है

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गालियां-धमकी देने और बदसलूकी करने पर हो सकती 7 साल की जेल, कानून से मिले हैं ये अधिकार

पुणे पुलिस की कस्टडी से भाग गया था आरोपी

गौरतलब है कि इसी साल पुणे पुलिस ने ISIS मॉड्यूल का खुलासा करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक शाहनवाज भी था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से भागने में कामयाब हो गया था। 2 दिन पहले ही पुणे पुलिस, NIA और दिल्ली पुलिस के द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन दिल्ली में चलाकर छापामारी की गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को वह अचानक पुलिस के हाथ लग गया। पुणे पुलिस के मुताबिक, ISIS के आतंकी मुंबई पुणे और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने IED बनाने की ट्रेनिंग भी ली हुई थी।

यह भी पढ़ें: AC चलाकर सोने वाले हो जाएं सावधान! मां-बेटी को नहीं मिला उठने का भी मौका, दोनों की मौत

दिल्ली में स्लीपर सेल एक्टिव कर रहा था आतंकी

बता दें कि शाहनवाज पेशे से सिविल इंजीनियर है। वह दिल्ली का ही रहने वाला है। उसके ISIS आतंकी होने के बारे में पता चलने पर पुणे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन वह पुलिस कस्टडी से भागकर दिल्ली आ गया। शाहनवाज अपना स्लीपर सेल दिल्ली में एक्टिव कर रहा था, ताकि दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम दिया जा सके। शाहनवाज के साथ-साथ 3 अन्य रिजवान, अब्दुल फैयाज तलहा पर NIA को केस टेक ओवर करने के बाद 3-3 लाख का इनाम रखा गया था। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापामारी कर रही थी। इस बीच दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उसे दबोच लिया।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 02, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें