TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘नेहा’ के चक्कर में फंसा IOF का कर्मचारी, देश के साथ कर बैठा गद्दारी! गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने आयुध कारखाने (IOF) के कर्मचारी रविंद्र कुमार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। वह 'नेहा' नाम की हैंडलर के सम्पर्क में था।

UP ATS News : उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता ने आयुध कारखाने (IOF) के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी पर आरोप है कि वह एक पाकिस्तानी एजेंट के चक्कर में फंसकर देश के साथ गद्दारी कर रहा था। कर्मचारी पर संदेह है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था। यूपी एटीएस प्रमुख नीलाब्जा चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि रविंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने गोपनीय डेटा साझा किया था, जिसमें गगनयान अंतरिक्ष परियोजना और सैन्य रसद-वितरण ड्रोन के परीक्षण की जानकारी भी शामिल थी। आतंकवाद निरोधक दस्ता ने रविंद्र कुमार के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एटीएस प्रमुख ने कहा कि यूपी एटीएस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया था कि रविंद्र कुमार संभवतः आईएसआई के लिए काम करने वाली एक महिला हैंडलर के संपर्क में था, जिसका कोड नाम नेहा शर्मा बताया गया है। शख्स पर डेटा लीक करने का आरोप है।   आगरा की टीम ने रविंद्र कुमार से कुछ पूछताछ की और आगे की पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय बुलाया गया, जहां पता चला कि उसने 'नेहा' नामक एक हैंडलर के माध्यम से बहुत संवेदनशील जानकारी साझा की थी। नेहा का नंबर रविंद्र कुमार के फोन में 'चंदन स्टोर कीपर 2' के नाम से सेव था। नेहा शर्मा ने रविंद्र कुमार से फेसबुक के जरिए संपर्क किया था। यह भी पढ़ें : यहां होती है सिर्फ महिलाओं की होली, पुरुषों की एंट्री रहती है बैन यूपी एटीएस प्रमुख ने बताया कि आईएसआई का यह मॉडल लंबे समय से चला आ रहा है। वे लोगों को जाल में फंसाते हैं और उनसे ऐसी जानकारी प्राप्त करते हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा करती है। पूछताछ में सामने आया है कि रविंद्र कुमार ने हैंडलर के साथ जानकारी साझा की थी।  


Topics: