---विज्ञापन---

दिल्ली

जॉब के बाद घर लौट रहे दो युवकों की दिल्ली में हत्या, नाबालिग लुटेरों ने मारे चाकू

Delhi Murder Case : दिल्ली में जॉब के बाद घर लौट रहे दो युवकों की हत्या कर दी गई। नाबालिगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चारों नाबालिग किशोरों को हिरासत में ले लिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Oct 31, 2024 07:51
crime

Delhi Murder Case : देश की राजधानी में एक बड़ी वारदात हुई, जिसमें नाबालिग लुटेरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वारकर दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया। ये जॉब के बाद अपने घर जा रहे थे। रास्ते में लूट के इरादे से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

यह घटना बाहरी उत्तरी दिल्ली इलाके की बवाना जेजे कॉलोनी की है। पुलिस के अनुसार, नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री से ड्यूटी करके घर लौट रहे युवकों का चार नाबालिग किशोरों से बुधवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद नाबालिगों ने चाकू से वार कर दोनों युवकों की हत्या कर दी। पुलिस को दो युवकों के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली के GTB अस्पताल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बेड पर लेटे मरीज को दिनदहाड़े भूना

खून से लथपड़ पड़े मिले दोनों युवक

---विज्ञापन---

सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां जख्मी हालत में इरशाद एवं फैजान पड़े मिले। इसके बाद पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी। दोनों मृतक बवाना में जेजे कॉलोनी के निवासी थे।

यह भी पढ़ें : 24 साल की Lady Don का CCTV फुटेज; ‘ब्वॉयफेंड’ को 40 गोलियां मरवाई, जानें कैसे फंसाया था हुस्न के जाल में?

पुलिस ने चार नाबालिगों को लिया हिरासत में 

पुलिस की जांच में हत्याकांड में चार नाबालिगों का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को हिरासत में लिया, जिनकी उम्र 13 से 16 साल के बीच है। मृतकों के परिजनों ने संदेह जताया है कि इरशाद और फैजान वेतन और दिवाली बोनस लेकर घर आ रहे थे। तभी लूट के इरादे से आरोपियों ने दोनों को चाकू मार दिया।

First published on: Oct 31, 2024 07:50 AM

संबंधित खबरें