TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Delhi Traffic Live Update: दिल्ली शहर में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट

Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। […]

Today's Delhi Traffic
Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा। इन सड़कों से करें परहेज, यहां देखें लाइव अपडेट... घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है। जिसमें आपको एनसीआर के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा। और पढ़िए –Delhi Traffic Live Update, 8 Feb 2023: दिल्ली में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट Delhi Traffic Live Updates:  शाम 4 बजे: पीरागढ़ी पर लंबा जाम लगा है। इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के सामने 15 मिनट का स्टॉपेज टाइम है। ट्रैफिक रुक-रुककर चल रहा है। नजफगढ़ रोड पर जाम है। खानपुर से बतरा हॉस्पिटल जाते हुए ट्रैफिक धीमी गति में चल रहा है। दक्षिणी दिल्ली में मोदी मिल फ्लाईओवर पर नेहरू प्लेस जाते हुए जाम लगा है।   सुबह 9:30 बजे-सोनिया विहार पुस्ता पर जाम है। द्वारका फ्लाईओवर पर पालम से द्वारका जाते हुए जाम है। बरवाला से बवाना जाने वाले रास्ते में जाम है। जीटीबी नगर से संत नगर बुराड़ी जाते हुए ट्रैफिक स्लो है। वजीराबाद रोडपर वाहन रुक-रुककर चल रहे हैं। और पढ़िए Delhi Traffic Live Update: दिल्ली शहर में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट

जानें कितनी विकराल है समस्या

एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% प्रतिशत सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।

 यहां करें शिकायत 

दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24x7 Control Room : +91-11-25844444,1095 नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायासत हेल्पलाइन नंबर-9971009001 और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: