TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

तहव्वुर राणा के साथ वो ‘मिस्ट्री’ गर्ल कौन थी? NIA आज करा सकती है एक गवाह से आमना-सामना

तहव्वुर राणा की NIA कस्टडी का आज दूसरा दिन है। आज राणा से हेडली, मिस्ट्री गर्ल को लेकर बात की जाएगी। NIA आज हेडली का एक गवाह से सामना भी करा सकती है। आइए जानते हैं कि राणा से क्या सवाल पूछे जा सकते हैं?

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ का आज दूसरा दिन है। कल 3 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, राणा एजेंसी को खुलकर जवाब न देने के बजाय अपनी बीमारी का ही हवाला देता रहा, लेकिन पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एजेंसी को मिली हैं। एजेंसी राणा से लश्कर-ए-तैयबा, ISI पाकिस्तान से कनेक्शन के बारे में जानने की कोशिश कर रही है। NIA तहव्वुर राणा का वॉयस सैंपल लेगी। कॉल रिकॉर्ड से मिलान किया जाएगा। वॉयस सैंपल मैच होने पर राणा के खिलाफ एक और सबसे बड़ा प्रूफ मिल जाएगा। राणा की हैंड राइटिंग का सैंपल भी लिया जाएगा। यह भी पढ़ें:5 लाख का इनामी सैफुल्लाह कौन? जिसे भारतीय सेना ने किया ढेर, जैश-ए-मोहम्मद से क्या कनेक्शन?

राणा और हेडली की 231 बार बात हुई

तहव्वुर राणा ने NIA को बताया कि उसकी डेविड कोलमैन हेडली से 231 बार मुंबई हमले के संदर्भ में बात हुई थी, लेकिन इतनी बार दोनों के बीच हुई बातचीत का मकसद क्या था और इन दोनों के साथ और कौन-कौन था, जिसके जरिए मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए सारे लॉजिस्टिक मुहैया कराए गए। राणा खुद मुंबई हमले से 5 दिन पहले तक मुंबई में था। डेविड हेडली को भेजने के लिए जानकारी इकठ्ठा करने में इसका ही हाथ था तो ऐसे क्या-क्या इनपुट्स दोनों ने एक दूसरे से शेयर किए थे, यह एजेंसी जानना चाहती है। आज शनिवार को आतंकी डेविड हेडली से करीबी कनेक्शन पर ही NIA तहव्वुर राणा से पूछताछ होगी। यह भी पढ़ें:तहव्वुर राणा के इरादे कितने खूंखार थे? अमेरिका ने भारत से शेयर की चौंकाने वाली जानकारी

राणा के साथ रेकी करने वाली वो औरत कौन थी?

NIA को जानकारी मिली थी कि तहव्वुर राणा ने जब आगरा, हापुड़, दिल्ली का दौरा किया था तो उसके साथ एक महिला भी थी, जो राणा के साथ इन तीनों जगहों पर गई थी। हालांकि राणा ने अपनी पत्नी बताया था। एजेंसी यह जानना चाहती है कि वह महिला कोई आतंकी तो नहीं थी, जो रेकी के लिए राणा ने उसका साथ लिया था। राणा उस महिला को किस मकसद से लेकर गया, एजेंसी राणा से पूछताछ में यह भी जानना चाहती है।

एक गवाह से हो सकता है सामना

बता दें कि NIA आज साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा का सामना एक महत्वपूर्ण गवाह से कराया जा सकता है। एजेंसी ने इस गवाह का नाम 'B' रखा है और इससे जुड़ी जानकारी भी गुप्त रखी गई है। NIA के सूत्रों की माने तो 'B' वही शख्स है, जिसने साल 2006 में मुंबई में डेविड हेडली का स्वागत किया था और उसके ठहरने के अलावा जरूरी इंतजाम किए थे। यह भी पढ़ें: हाफिज सईद, लश्कर, ISI से क्या संबंध है? तहव्वुर राणा से ऐसे 30 सवाल पूछेगी NIA एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, यह गवाह 'B' राणा के बेहद करीब रहा है और उसके पास कई अहम जानकारियां हो सकती है। NIA के मुताबिक, जब साल 2006 के आसपास मुंबई हमलों की साजिश रची जा रही थी। तब हेडली पाकिस्तान गया था और वहां LET के नेताओं से मिला था। आकाओं ने राणा को मुंबई की बड़ी जगहों की वीडियोग्राफी करने को कहा था।


Topics:

---विज्ञापन---